Rajasthan News : राजस्थान में 48,000 पदों के लिए आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होने जा रही है। बता दें कि यह परीक्षा 26, 27 फरवरी और 1 मार्च को भी होगी। बता दें कि परीक्षा प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित हो रही है।

पेपर लीक के मामलों के बीच आयोजित परीक्षा में नकल और पेपर को लीक होने से रोकने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। आयोग की ओर से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, बीकानेर, टोंक, भरतपुर, अलवर, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिले में परीक्षा आयोजित है। शिक्षक भर्ती L1 और L2 के के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की 5 पारियों की परीक्षा जयपुर में होगी। लेवल-1 और लेवल-2 के लिए विज्ञान-गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी विषय की परीक्षा 11 जिलों में होंगे। जबकि लेवल-2 के लिए संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी विषय के लिए परीक्षा सेंटर जयपुर है।

48 हजार पदों के आयोजित इस परीक्षा में 9.64 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। लगातार लीक हो रहे परीक्षाओं के बीच आयोजित इस परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें