रायपुर। राजधानी की ट्रैफिक पुलिस एक बार फिर  ‘हर हेड हेलमेट’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस अभियान को 17 जनवरी से शुरु किया जाएगा. यदि बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए तो सीधे ई-चालान आपके घर पहुंच जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने करीब 20 हजार हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि फरवरी 2019 में भी रायपुर पुलिस ने हर हेड हेलमेट अभियान चलाया था. जिससके तहत 15 हजार लोगों को फ्री में  हेलमेट दिया गया. इस अभियान को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (जीबीडब्ल्यूआर) में दर्ज हो गया था.

दुनिया में पहली बार सड़क हादसा रोकने के लिए इस तरह की पहल की गई. 7 घंटे के भीतर 15 हजार लोगों को फ्री में हेलमेट दिया गया था ताकि लोग बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएं. दुनिया में सड़क हादसे के दौरान ज्यादा लोगों की मौतें सिर में चोट लगने के कारण होती है.