शिखिल ब्यौहार, भोपाल। प्रदेश में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पर्व पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है। कमलनाथ ने भी ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि- त्यौहार को राजनीति से दूर रखें।

सीएम शिवराज ने ट्वीट के साथ वीडियो भी जारी किया है। लिखा – मेरी प्रिय बहनों, माताओं, बेटियों एवं भांजियों, रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को आत्मीय बधाई। बहन-भाई के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व का इंतजार मुझे वर्ष भर रहता है और इसलिए मेरी बहनों, यह दिन मेरी जिंदगी के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन होता है। इस मंगल अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि आप सदैव स्वस्थ, सुखी एवं प्रसन्न रहें, आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों, यही शुभकामनाएं !

कमलनाथ ने किया ट्वीट

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी जनता को त्यौहार की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। इस रक्षाबंधन पर बहनें झूठे वादों का बंधन तोड़ दें और सच्चे विश्वास की राखी बांधें। आज रक्षाबंधन पर मैं बहनों को वचन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और बहनों की महंगाई से रक्षा की जाएगी और उन्हें ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा।

बहनों की आर्थिक आजादी की रक्षा की जाएगी और उन्हें ₹1500 प्रति माह दिए जाएंगे। बहनों की भारी भरकम बिजली बिलों से रक्षा की जाएगी और उनके घर-परिवार को 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ और 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ मिलेगा। बहनों की महिला अत्याचार से रक्षा की जाएगी और प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसी जाएगी। बहनों की अशिक्षा से रक्षा की जाएगी और मध्य प्रदेश को बहन बेटियों की पढ़ाई में नंबर वन बनाया जाएगा।

बीजेपी ने बोला हमला

बीजेपी ने कमलनाथ के ट्वीट पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि – कमलनाथ रक्षाबंधन पर भी सियासत कर रहे है। बड़ी अफसोस की बात है। पवित्र त्योहार को तो राजनीति से दूर रखें। कमलनाथ हमेशा की तरह ट्विटर पर ही मुस्तैद है। गजब है कमलनाथ। बहनों से दूर आखिर कहा हैं कमलनाथ। सीएम शिवराज से लेकर बीजेपी के तमाम नेता मना रहे रक्षा बंधन का पावन त्यौहार, कांग्रेस सिर्फ ट्वीट पर सियासत कर रही है।

Read more- कांग्रेस का सद्बुद्धि यज्ञः 50 कार्यकर्ताओं में से 5 ने ही किया हनुमान चालीसा का पाठ, कार्यक्रम खत्म होने पर पहुंचे शहर विधायक

Read more- BJP नेता भंवर शेखावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की: बोले- सिंधिया सर्मथक मंत्री ने मचा रखी है लूट, MLA शुक्ला बोले- कांग्रेस ज्वाइन करने पर देंगे टिकट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus