काठमांडू। नेपाल के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में नेपाली कांग्रेस के राम चंद्र पौडेल ने जीत हासिल की है. उन्होंने यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट (सीपीएन-यूएमएल) के उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमबांग को हराया है.

नेपाल चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि पौडेल ने 33,802 चुनावी वोट हासिल किए, वहीं नेमबांग ने 15,518 चुनावी वोट हासिल किए. मौजूदा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होने के साथ ही राम चंद्र पदभार ग्रहण करेंगे.

बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर राम चंद्र पौडेल को समर्थन देने को लेकर उत्पन्न राजनीतिक विवाद के बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा के नेतृत्व वाली सीपीएन-यूएमएल ने मौजूदा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. केपी शर्मा ओली की सीपीएन-यूएमएल नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को आठ पार्टियों का समर्थन प्राप्त था, जिनमें प्रधानमंत्री प्रचंड की पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) भी शामिल थी. वहीं, सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार सुभाष चंद्र नेमबांग को अपनी पार्टी के अलावा सिर्फ निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की ही उम्मीद थी.

बता दें कि सत्ता में आने के लिए नेपाली कांग्रेस से गठजोड़ तोड़कर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के पुष्प कमल दहल ने पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (यूएमएल) के साथ हाथ मिला लिया था. उस वक्त दोनों दलों के बीच सहमति बनी थी कि राष्ट्रपति का पद यूएमएल को मिलेगा. लेकिन दहल इस करार से मुकर गए और नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार को समर्थन दे दिया.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –