सुप्रिया पांडेय, रायपुर। आयकर छापे के बाद चर्चा में आए कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के आरोपों को दरकिनार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ‘चोर मचाए शोर’ कहा है. सूर्यकांत तिवारी ने रविवार को डॉ. रमन सिंह को आयकर विभाग के छापे को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाते हुए कई संगीन आरोप लगाए थे.

दुर्ग में होने वाली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के लिए नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ रवाना होने से पहले डॉ. रमन सिंह पत्रकारों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन द्वारा बैठक ली जाएगी. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में को कार्ययोजना बनी थी. उस बैठक का फॉलोअप लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कार्य योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी.

वहीं एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ का दौरे को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार यह अवसर मिला है, जब एक आदिवासी अनुसूचित जनजाति की पढ़ी-लिखी महिला चुनाव के मैदान में है. छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग रहते हैं. द्रौपदी मुर्मू प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और जिनसे भी संपर्क होगा, उन सभी से मुलाकात करेंगी.

उन्होंने कहा कि बसपा और जोगी कांग्रेस ने द्रोपदी मुर्मू को पहले ही समर्थन दिया है. जब वो गवर्नर थीं, तब भी उन्होंने पूरी गरिमा के साथ पद को संभाला था. देश में एक इतिहास होगा कि अनुसूचित जनजाति की महिला राष्ट्रपति बनेंगी. वहीं अजय चंद्राकर और मंत्री कवासी लखमा के बीच चल रही बयानबाजी से डॉ रमन सिंह ने किनारा करते हुए कहा कि बयान पर बयान चल रहा है, इसका जवाब अजय चंद्राकर ही देंगे तो बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें : Earthquake in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भूकंप से कांपी धरती

रायपुर के चौक-चौराहों के नामकरण बदलने को लेकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि वे चाहे जितना भी नाम बदल ले, कोई फर्क नहीं पड़ता. आने वाले 2023 में जितने भी महत्वपूर्ण योजनाओं के नाम बदलने की साजिश की जा रही है, उस सब नाम को वापस उन्ही महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक