नेहा केशरवानी, रायपुर। झारखंड के विधायकों की आज हो रही घर वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गाड़ी में जितना स्टॉक रखा था, वह खत्म हो गया है, अब और कितनी मेहमाननवाजी करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसके साथ महंगाई के मुद्दे पर दिल्ली में किए जा रहे कांग्रेस के हल्ला बोल आंदोलन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर संसद में, विधानसभा में बहस करना चाहिए. इसके लिए दोषी कौन है, इस पर बात होनी चाहिए. कांग्रेस शासनकाल में क्या हालात थे, इस पर बात होनी चाहिए. विपक्ष में है तो क्या करेंगे, राजनीति में इतना करना वाजिब है.

रमन सिंह ने संघ के कार्य को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी पर कहा कि संघ का कार्य अलग होता है, व्यापक होता है. कांग्रेसियों को समझ ही नहीं आता. ये पूरे देश के लिए जीवनदान देने वाले लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग संगठनों के माध्यम से जनता की सेवा की है. महिला, किसान, मजदूर, शिक्षा के क्षेत्र में काम है. ये सारे प्रकल्प को देखने वाले प्रमुख सरसंघ चालक की उपस्थिति में बैठक होगी.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ प्रवास पर कहा कि उनका पहला आगमन हो रहा है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को बुलाने की कार्ययोजना है. लगभग 50 हजार कार्यकर्ता आएंगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शक्ति प्रदर्शन क्या है, हमारे बूथ की टीम और टोली आएगी. अपने आप में समझ आ जाए की भाजपा की पहुंच कहां तक है. वहीं ईडी-आईटी के छापे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो इतना डरते क्यों है. उनको सपने में भी ईडी-आईटी दिखता है.

रायपुर एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा

झारखंड के विधायक के आज रांची लौटने के मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. डिपार्चर गेट के बाहर बैरिकेटिंग की गई है. सभी विधायक बस में जरिए एयरपोर्ट आएंगे. विधायक-मंत्री मेफेयर रिसॉर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहराए गए थे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…