संतोष गुप्ता, जशपुर. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को जशपुर में चुनावी सभा को संबोधित की. जहां भारतीय जनता के प्रत्याशी को 20 नवंबर को होने वाले मतदान में मत करने की अपील की. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में रमन सिंह की सरकार ने विकास कार्य किए है. चाहे बेटियों की पढ़ाई लिखाई, सुरक्षा, वनवासियों के कल्याण के लिए कार्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, कृषि के क्षेत्र सहित प्रदेश में समग्र विकास कर कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि प्रदेश में फिर से एक बार विकास कार्य करने वाली रमन सिंह की सरकार को चुनना है. साथ ही जशपुर विधानसभा प्रत्याशी गोविन्द राम भगत के लिए वोट देने की अपील की. चुनावी सभा में स्टार प्रचार को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रोता मौजूद रहे.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि नोनी सुरक्षा योजना का लाभ प्रदेश में 40 लाख से अधिक बेटियों को मिलने वाला है. इस योजना से मिलने वाली मदद की राशि को बढ़ा कर दो लाख रुपए किया गया है. उन्होंने कहा कि सरस्वती योजना के तहत जिले की 60 हजार बेटियों को साईकल बांटा गया है. अब बेटियों के साथ कक्षा 9वीं में प्रवेश करने वाले बेटों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

कुटीर उद्धोग करने वाली हमारी बहनों को सरकार बिना ब्याज के दो लोख रुपए का लोन देने का काम भाजपा की सरकार करेगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह के विकास कार्यों की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने वनवासी भाईयों के कल्याण के लिए जो जंगलों में नंगे पैर काम करते थे. उनके लिए रमन सिंह की सरकार ने 40 हजार से अधिक वनवासी भाईयों को चरण पादुका दिलावाने का काम किया है.

प्रदेश में दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है, प्रचार-प्रसार के लिए बचे हुए अल्पसमय सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा स्टार प्रचारकों के द्वारा पूरी ताकत झोंकी जा रही है. वहीं सभा संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मौजूद श्रोताओं से दोनों हाथ उठाकर प्रदेश में चौथी बार रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनवाने के लिए आशिर्वाद मांगा है.