नई दिल्ली। देश का सबसे बड़ा मिनरल वाटर ब्रांड बिसलेरी बिकने जा रहा है. खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनानी वाली टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड है. बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान टाटा कंज्यूमर को अनुमानित 6,000 से 7,000 करोड़ रुपए में बेच रहे हैं.

खबरों के मुताबिक, सौदे के तौर पर वर्तमान प्रबंधन दो साल तक कंपनी में काम जारी रखेगा. दरअसल, बिसलेरी इंटरनेशनल के मालिक 82 वर्षीय रमेश चौहान की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है, और उनके पास बिसलेरी को आगे ले जाने के लिए कोई उत्तराधिकारी नहीं है. चौहान की बेटी जयंती की कोराबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, यही वजह है कि उन्होंने कंपनी को बेचने का फैसला लिया है.

बताया जाता है कि बिसलेरी को खरीदने के लिए रिलायंस रिटेल, नेस्ले और डेनोन जैसी कंपनियां इच्छुक थीं. लेकिन चौहान ने टाटा ग्रुप को बेचने का इसलिए निर्णय लिया क्योंकि उनका मानना है कि टाटा इसका और भी बेहतर तरीके से पालन पोषण और देखभाल करेगी. चौहान ने कंपनी को पूरी तरह से बेचने के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि जब मैं शो नहीं चला रहा हूं तो मैं इसका क्या करूंगा?

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :