नई दिल्ली। गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच भाजपा का प्रचार-प्रसार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध की खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, पीएम की रैली वाले इलाके में ड्रोन नजर आया था, जिसे एनएसजी ने गिरा दिया. हालांकि, इस पूरे मसले पर प्रधानमंत्री कार्यालय या फिर गुजरात पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

जानकारी के अनुसार, बावला के पास ड्रोन नजर आने पर एनएसजी ने उसे गिरा दिया. ड्रोन की पड़ताल में कुछ नहीं मिला है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ड्रोन को क्यो उड़ा गया था. गुरुवार शाम 4.30 बजे की इस घटना पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. पीएम मोदी ने दाहोद, मेहसाणा, वडोदरा, भावनगर समेत कई जगहों पर रैलियां की हैं.

पंजाब में हुई थी सुरक्षा में चूक

बता दें कि पंजाब में 5 जनवरी को रास्ते पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को पाकिस्तान सीमा के पास रास्ते में पड़ने वाले एक पुल के ऊपर रोक दिया गया था. घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समिति गठित की थी. जांच में सामने आया था कि फिरोजपुर एसएसपी पर्याप्त बल होने के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाने में असफल रहे थे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :