Rana Sanga Controversy: सपा (SP) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन (Ramji Lal Suman) द्वारा ससंद में राणा सांगा को लेकर दिए विवादस्पद बयान ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी के बाद अब मामले में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की एंट्री हुई है। वीएचपी ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन को संसद से बाहर निकालने की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद ने सपा सांसद को ‘नमाजवादी’, करार देते हुए कहा कि इन भेड़ियों को संसद से बाहर करो।

Chaitra Navratri 2025: मां काली को चढ़ता है नूडल्स और मोमोज का भोग, प्रसाद में मिठाइयों की जगह बांटे जाते हैं चाइनीज व्यंजन, हैरान कर देगी इस मंदिर की ये कहानी

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने रामजी लाल सुमन की इस टिप्पणी के बाद कहा, ‘मुसलमानों के रहनुमा बनते बनते कथित समाजवादी नेता हिंदुओं व मुसलमान दोनों के दुश्मन बन बैठे…!! हमारे साहसिक इतिहास के महान गौरव राणा सांगा और उनसे प्रेरणा लेने वाले समाज को “गद्दार” बता कर पार्टी ने ना सिर्फ हिंदू समाज का घोर अपमान किया है अपितु सदन को शर्मसार कर वीरों की जननी राजस्थान पर भी गहरा आघात किया है। भारत के सभी मुसलमानों को ‘बाबर की औलाद’ बताना भी क्या मुस्लिम समाज का भी घोर अपमान नहीं? इस पर मुस्लिम संगठनों की चुप्पी अनेक संदेहों को जन्म देती है।

घर में करोड़ों रुपये मिलने पर जस्टिस यशवंत वर्मा की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें अपनी सफाई में क्या-क्या कहा?

विनोद बंसल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए कि जिनका नाम ‘रामजी’ से शुरू होता है, उनके होठों पर ‘औरंगजी’ बसते हैं। जिहादी तुष्टिकरण में आकंठ डूबी इस पार्टी को शायद इसीलिए लोग समाजवादी की जगह नमाजवादी अधिक मानते हैं!! इन्हें धर्मांतरण के सरगना ‘सूफी’ तो ‘संत’ नजर आते हैं किंतु हिंदू ‘गद्दार’!!  ये महाशय व इनके पार्टी प्रमुख यदि क्षमा याचना नहीं करते तो जनता तो इनको जबाव देगी ही, राज्यसभा के माननीय सभापति महोदय से भी निवेदन है कि वे इन्हें इसके लिए सदन से बाहर निकालें।

जेल अधिकारी को ठग सुकेश चंद्रशेखर के लिए सिफारिश करनी पड़ी महंगी, रिटायरमेंट के दिन ही सस्सपेंड

समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी पुकारते हुए बंसल ने लिखा, ‘काश इन नमाजवादियों ने कभी यह भी पढ़ा होता कि राणा सांगा के ही वंशज महाराणा प्रताप तो जंगल में घास की रोटियां खाकर मुगलों से लड़े थे। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की तीन पीढ़ियों का बलिदान औरेगंजेब के क्रूर शासन के कारण ही हुआ था। जो नमाजवादी मानसिकता के साथ चलते हैं और नाम समाजवादी रखते हैं, ऐसे छुपे हुए भेड़ियों को बिना देरी सदन से बाहर निकालना चाहिए।

भ्रष्टाचारी जज ‘जस्टिस यशवंत वर्मा’: सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा के घर के अंदर का वीडियो जारी किया, 4-5 बोरियों में 500-500 के अधजले नोट मिले थे, देखें वीडियो

‘शरीर पर 80 घाव थे, फिर भी शत्रु डरते थे’
विनोद बंसल ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, जिसमें राणा सांगा के शौर्य की तारीफ की गई। बंसल ने लिखा, ‘संसद में संसदीय मर्यादाओं को तार-तार कर सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने वो काम किया है, जो इस पार्टी के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। इन जिहादियों और आक्रांताओं के पैरोकारों को कब ज्ञान होगा कि राणा सांगा ऐसे वीर योद्धा थे जिनके पास एक हाथ और एक आंख नहीं थी। उनके शरीर पर 80 घाव थे और वे चलने में लंगड़ाते थे किंतु फिर भी उनके शत्रु उनसे थर्राते थे।

Sushant Singh Rajput: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दाखिल की, एजेंसी ने हत्या का जिम्मेदार…, इधर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

राणा सांगा और बाबर के बीच युद्ध क्यों हुआ?’
विनोद बंसल लिखते हैं, ‘क्या अभी ये हिंदू द्रोही यह बता सकते हैं कि यदि राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था तो आखिर उन दोनों के बीच भीषण युद्ध क्यों हुआ था। इस बाबर की सेना ने इब्राहिम लोधी को हराया उसी की सेना को पूर्वी राजस्थान के बयाना में राजपूतों की सेना से करारी हार का सामना करना पड़ा था। हां, उनकी एक चूक यह अवश्य थी कि उन्होंने भी, हिंदू स्वभाव के अनुसार, पृथ्वीराज चौहान की तरह, बाबर को हराने के बाद जीवित छोड़ दिया जो कि देश के लिए एक दंश बन गया।

‘पीठ में छुरा घोंपने वालों से कोई संबंध नहीं…,’ शरद पवार ने भतीजे अजित से की मुलाकात तो आगबबूला हुए संजय राउत

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि औरंगजेबी की कब्र को लेकर देश की राजनीति गर्म है। 17 मार्च 2025 को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने महाराष्ट्र की धरती से औरंगजेबी की कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन किया था। उसी दिन 17 मार्च की रात नागपुर में फैले हिंसा में कथिक कट्टरपंखी मुस्लिमों ने हिंदुओं के घरों और उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया था। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी समेत 115 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान

औरंगजेबी की कब्र पर जारी विवाद के बीच सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने 22 मार्च 2025 को राज्यसभा में कहा था कि अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो हिंदू भी गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? भारत में बाबर को राणा सांगा लाया ताकि इब्राहीम लोदी को हरा सके। रामजी लाल सुमन के इस विवादस्पद बयान का पूरे देश में विरोध हो रहा है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m