दिल्ली. रणजी ट्रॉफी भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है. Ranji Trophy में एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व टीमों के बीच भारत में खेला जाता है. वहीं, अब 13 जनवरी से एक बार फिर Ranji Trophy शुरू होने वाला है. लेकिन इसकी शुरूआत से पहले ही इस पर कोरोना की एंट्री हो गई है. मैच से पहले कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सूत्र के हवाले से खबर है कि अब बीसीसीआई इस घरेलू टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपात बैठक कर सकती है और ताजा स्थिति को देखते हुए रणजी ट्रॉफी का आयोजन आगे बढ़ाने पर भी विचार कर सकती है. Ranji Trophy शुरू होने में अब 10 दिन से भी कम समय बाकी है. सभी टीमों की स्क्वॉड और कप्तानों की घोषणा हो चुकी है. 6 जनवरी को बंगाल और मुंबई के बीच एक अभ्यास मैच भी खेला जाना है, लेकिन अब इस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – फिल्म ’83’ का निर्देशन कर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कबीर खान, कहा – मानव विजय की अविश्वसनीय कहानी … 

कोरोना के मामलों में इजाफा

बता दें कि देश में पिछले 2 हफ्तों से कोरोना मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. यह देखते हुए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी खिलाड़ियों के लिए कोविड टेस्ट का बंदोबस्त किया गया है. इसी सिस्टम के चलते जब खिलाड़ियों के RTPCR टेस्ट किए गए, तो कई खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. अन्य टीमों के भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के RTPCR टेस्ट भी किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज को लेकर फैंस चिंतित, निर्माताओं ने जारी किया बयान … 

इस बार Ranji Trophy के मुकाबले 6 जगह खेले जाने हैं. इनमें मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरू, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम के क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं.