शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में वक्फ बोर्ड (Madhya Pradesh Waqf Board) पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। विश्व हिंदू परिषद ने वक्फ बोर्ड को खत्म करने देने की बात कही थी। जिस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन कोई नहीं ले सकता। ये सरकारी जमीन नहीं है। वीएचपी ने भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर यह बात कही है।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वक्फ की जमीन को कोई नहीं ले सकता है। ये जमीन सरकारी नहीं है। भाजपा के इशारे पर विश्व हिंदू परिषद ने ये बात कही। वक्फ की जमीन पर खुद सरकार ने कब्जा कर रखा है। कई जगहों पर वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा किया गया है।

फिल्म Pathaan का विरोध जारी: सिनेमा संचालकों को हिंदू जागरण मंच की चेतावनी, 25 जनवरी को पोस्टर या फिल्म रिलीज हुई, तो खुद होंगे जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल एक साथ है। बीजेपी चुनावी साल में इस तरह के मुद्दे उठाएगी, ताकि कमलनाथ की सरकार बनने से रोका जा सके। आरिफ मसूद ने आगे कहा कि वक्फ सिर्फ जमीन की केयर टेकर है। बोर्ड के पास जो जमीन है वह सब दान में मिली हुई है।

नए साल पर एमपी सरकार की नई सौगात: गरीबों को मिलेंगे भूखंड, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना की होगी शुरुआत, CM बोले- कल का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा

बता दें कि इंदौर की बैठक में विश्व हिंदू परिषद ने वक्फ बोर्ड के वजूद पर सवाल उठाया था। वीएचपी ने इसे खत्म करने देने की बात कही थी।

चुनावी साल में ओबीसी वर्ग को साधने की कवायद: कांग्रेस ने बुलाया महासम्मेलन, BJP जनजातीय विकास पर करेगी मंथन, जानिए क्या बोले नरोत्तम और कमलनाथ ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus