अटल शुक्ला,सीधी। पुलिस चौकी मड़वास क्षेत्र अन्तर्गत मड़वास टोला मौहरिया में पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसने एसपी के समक्ष कहा कि मैंने पत्नी की हत्या कर दी तो वे भी सन्न रह गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका उर्मिला बंसल पति राम प्रकाश उम्र 26 वर्ष पारिवारिक विवाद के कारण कुछ दिनों से अपने पिता के घर मौहरिया में रहती थी। बताया गया कि वह पति राम प्रकाश बंसल उम्र 28 वर्ष निवासी धनसेर के साथ नहीं रहना चाहती थी। बताया जा रहा है कि मौहरिया में बंसल परिवार में किसी की मृत्यु हो गई थी। जहां आरोपी पति भी मृत्यु भोज में आया था और पत्नी उर्मिला बंसल भी मृत्यु भोज में गई थी। आरोपी पति भोजन के बाद अपने गांव धनसेर ना जाकर ससुराल मौहरिया में ही रात रुक गया और रात्रि तकरीबन 9 बजे धारदार हथियार से पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पुलिस चौकी मड़वास में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा घटना स्थल पर पहुंच कर मौक़ा मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली भिजवा दिया गया।

आरोपी ने पुलिस अधीक्षक के सामने किया सरेंडर
पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद रात को ही आरोपी रामप्रकाश बंसल निवासी धनसेर फरार हो गया था। घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को आरोपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है।

मझौली टीआई पहुंचे मौके पर
मझौली टीआई प्रभारी दीपक सिंह बघेल घटना के दूसरे दिन मौके स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में परिवारजनों से जानकारी ली। घटनास्थल का मौका मुआयना भी किया साथ ही आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर कठोर से कठोर सजा दिलाने का आश्वासन मृतक महिला के परिवार जनों को दिया है। बीएमओ मझौली डॉ राकेश तिवारी ने पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मड़वास पुलिस द्वारा घटना की विवेचना की जा रही है।