रजनी ठाकुर,रायपुर। भाजपा के प्रभारी महामंत्री अनिल जैन रायपुर धार्मिक कारण से आए थे लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स बिफर पड़ा. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश बंद पर अनिल जैन ने कहा कि व्यापारी अब दो नंबर की कमाई नहीं कर पाएंगे इसलिए जीएसटी का विरोध कर रहे हैं.

अनिल जैन के बयान पर शुक्रवार को बंद का आयोजन करने वाले छत्तीसगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने आपत्ति जताई है. छ.ग. चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि व्यापारी अपनी जायज़ मांगो को लेकर विरोध कर रहे हैं ना कि अपनी कमाई बचाने के लिए. उन्होंने कहा कि उनका बयान उनका नज़रिया हो सकता है लेकिन इसका सच्चाई से कोई ताल्लुक नहीं है. परवानी ने अनिल जैन से पूछा कि अगर व्यापारी साल भर रीटर्न फाइल करता रहेगा तो अपना व्यापार कब करेगा.