शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश के कॉलेज खुलने शुरू हो गए हैं। पिछले दो साल से बंद कॉलेजों के लिए इस साल अच्छी खबर आई है। मध्यप्रदेश में इस साल उच्च शिक्षा विभाग में रिकॉर्ड एडमिशन हुआ है। इस साल अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों ने कॉलेजों में प्रवेश लिया है। कुल एडमिशन में से 75 फीसदी छात्रों ने सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लिया है। यह संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि विभाग ने 14 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ेः MP में कोयला संकटः सिर्फ 3 से 4 दिन का बचा है कोयला, त्यौहारी सीजन में बढ़ सकती है बिजली समस्या
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एडिमशन की जानकारीदेते हुए बताया कि इस साल अब तक 6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। यह कुल प्रवेश का 75 फीसदी सरकारी कॉलेजों में लिया है। हम सभी को एडमिशन देंगे। जीईआर बढ़ाने के लिए किए प्रयास किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 7.78 लाख विद्यार्थियों ने इस साल यूजी एवं पीजी में प्रवेश के लिए पंजीयन कराया है। 7.10 लाख विद्यार्थियों का सत्यापन हो चुका है। अभी तक 6 लाख विद्यार्थी एडमिशन ले चुके हैं। 1.10 लाख विद्यार्थी अभी वेटिंग लिस्ट में है। पिछले साल 5.64 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक