स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को 118 रन से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन लोकेश राहुल और रिषभ पंत की बल्लेबाजी ने सबको अपना दीवाना बना लिया, मैच में जब ये दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे, तो एक वक्त ऐसा भी लग रहा था कि कहीं टीम इंडिया ये मैच जीत न ले, लेकिन अफसोस जैसे ही लोकेश राहुल और रिषभ पंत आउट हुए, ये उम्मीद भी टूट गई। लोकेश राहुल भले ही 149 रन बनाकर आउट हो गए, अपने 150 रन से महज 1 रन पीछे रह गए, लेकिन उन्होंने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को जरूर पीछे छोड़ दिया।

लोकेश राहुल का कमाल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजी लोकेश राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए, अपनी इस पारी में लोकेश राहुल ने 20 चौका और 1 सिक्सर लगाया, इसी के साथ ही लोकेश राहुल किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बललेबाज हैं। इस मामले में लोकेश राहुल से आगे सिर्फ सुनील गावस्कर ही हैं, सुनील गावस्कर ने 1979 में चौथी पारी में 221 रन की पारी खेली थी, इस मामले में दूसरे नंबर पर लोकश राहुल हैं, तीसरे नंबर पर दिलीप वेंगसरकर, चौथे नंबर पर विराट कोहली, और पांचवें नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं।
दिलीप वेंगसरकर ने 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ 146 रन बनाए थे, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में साल 2014 में 141 रन बनाए थे, तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में 136 रन बनाए थे।