रायपुर. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. इसके लिए NMDC ने विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. एनडीएमसी लिमिटेड में 200 पदों पर भर्तियां निकली हैं.

बता दें कि फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) के 43 पदों, मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी) के 125 पद, एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी) के चार पदों, एचईएम मैकेनिक के 10 पदों, इलेक्ट्रीशियन के 7 पदों, ब्लास्टर ग्रेड II के 2 पदों और क्यूसीए ग्रेड III के 9 पदों पर भर्तियां की जाएगी.

ये डिग्री होना जरुरी

इसके लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं के साथ आईटीआई की डिग्री होना चाहिए. अलग-अलग पदों के लिए अलग योग्यता की मांग की गई है. अधिक जानकारी के लिए nmdc.co.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 10 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2022

रिक्ति विवरण
कुल पद – 200
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) – 43
मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) – 90
अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) – 35
एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 04
एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 10
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 07
ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) – 02
क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) – 09

इसे भी पढ़ें- जीजा की चप्पल से पिटाईः बहन ने जहर खाकर की आत्महत्या, नाराज साली ने बीच सड़क पर पीटा, दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

कितना मिलेगा वेतन
फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500
मेंटेनेंस असिस्टेंट (ट्रेनी)- 18000 से 18500
एमसीओ ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500
एचईएम मैकेनिक- 19000 से 19500
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी)- 19000 से 19500
क्यूसीए ग्रेड-III (ट्रेनी)- 19000 से 19500