मुंबई. बॉलीवुड में ‘मां’ का किरदार जिस भी अभिनेत्री ने निभाया, वो सीधे दर्शक के दिल में उतर गया. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा Reema Lagoo ने भी कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया है. उनका जन्म 21 जून 1958 में हुआ था. Reema Lagoo का बचपन का नाम नयन भड़भड़े था. उनकी मां मराठी रंगमंच में काम करती थीं, इसलिए रीमा भी अभिनय की ओर खिंची चली आई.

बाल कलाकार के रूप में भी किया था काम

हिन्दी-मराठी फिल्मों की अभिनेत्री दुर्गा खोटे से इनकी मां की अच्छी दोस्ती थी, इसलिए उनकी मदद से Reema Lagoo को फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में रोल मिल गया. रीमा ने बाल कलाकार के रूप में लगभग 9 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 11वीं तक की पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद मुंबई वापस फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. Reema Lagoo को एक साबुन के विज्ञापन से काफी प्रसिद्धि मिली. श्याम बेनेगल के साथ किए गए इस विज्ञापन को छह और भी भाषाओं में शूट किया गया.

इसे भी पढ़ें- सोपोर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सिर

Reema Lagoo ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी. कई सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया जिसके बाद उनकी एंट्री बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में हुई. रीमा ने ‘हम साथ साथ हैं’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘कल हो ना हो’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई.

रियल लाइफ में भी रहीं मॉडर्न मां

फिल्मों के अलावा Reema Lagoo रियल लाइफ में भी एक मॉडर्न मां की तरह रहीं. फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात पॉपुलर मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई. कुछ सालों बाद रीमा लागू और विवेक लागू शादी के बंधन में बंध गए. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम मृणमयी लागू है. शादी के कुछ वक्त बाद Reema Lagoo और और उनके पति के बीच मनमुटाव शुरू हो गया और शादी के कुछ साल बाद ही रीमा अपने पति से अलग हो गईं. उन्होंने एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी को पाला.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में योग से बढ़ा आत्मबल, M-Yoga ऐप से होगा दुनिया में प्रसार 

उन्होंने बेटी को कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी. रीमा लागू एक साफ छवि की अभिनेत्री रहीं. उनका किसी भी तरह के विवाद में ना तो कभी नाम आया और ना ही किसी को-स्टार के साथ उनका नाम जोड़ा गया. अपने चार दशक के करियर में Reema Lagoo ने अपनी छवि को कभी दागदार नहीं होने दिया.

पहली बार बनीं थी जूही चावला की मां

Reema Lagoo ने पहली बार 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में जूही चावला की मां का किरदार निभाया था. इसके बाद रीमा को 1989 में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और 1991 में फिल्म ‘साजन’ में सलमान खान की मां के किरदार में देखा गया. इन फिल्मों ने रीमा को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में काफी सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : कलेक्टर सौरभ कुमार वर्चुअल योग में हुए शामिल, तालाब किनारे बच्चों ने किया योगाभ्यास 

नाटक ‘पुरुष’ में Reema Lagoo ने रेप पीड़िता का किरदार निभाया था, इसमें उनके साथ नाना पाटेकर लीड रोल में थे. इसके लगभग 700-800 मंचन हुए. रीमा लागू को यश जौहर द्वारा निर्मित ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी कास्ट किया गया था. इन फिल्मों में भी रीमा मां के रोल में हिट साबित हुईं. उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की कई अन्य फिल्मों में भी देखा गया. हालांकि, जब Reema Lagoo के पास फिल्मों के ऑफर्स कम होने लगे तो वह टीवी सीरियल्स में भी काफी एक्टिव हो गईं. 17 मई 2017 को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उस समय भी वह सीरियल ‘नामकरण’ में काम कर रही थीं.