राम कुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा आदिवासी अंचल की एक बेटी ने मिसेज एशिया में गोल्ड कैटेगरी का खिताब जीतकर सरगुजा का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पटल पर अंकित किया है. पेशे से डॉक्टर रेणुका मास केरकेट्टा ने अंतराष्ट्रीय ओपन सौन्दर्य प्रतियोगिता ‘मिसेज एशिया’ में गोल्ड कैटगरी का खिताब हासिल किया.

थाईलैंड के शहर पटाया में ईनिग्मा की ओर से आयोजित अंतराष्ट्रीय ओपन सौन्दर्य प्रतियोगिता में मिस और मिसेज कैटगरी में 25 लोगों के बीच प्रतियोगिता थी. इसमें 47 वर्षीय डॉ. रेणुका मास केरकेट्टा ने गोल्ड कैटेगरी का खिताब हासिल कर दूसरे लोगों के लिए मिसाल कायम किया है.

डॉ. केरकेट्टा का कहना है कि आपने पर्सनाल्टी को निखार कर सब के सामने प्रस्तुत करना चाहिए. अपनी तुलना किसी न करें, बल्कि सपने देखें और सपनों को पूरा करने का प्रयास करें. अब वे मिसेज एशिया और अब मिसेज यूनिवर्स की तैयारी कर दूसरे के लिए मिसाल कायम कर रही हैं.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…