आरिफ कुरैशी, श्योपुर। पिछले दिनों विजयपुर थाना इलाके के दौर्द-गुर्जा गांव के पास की पुरानी गढी के खंडहर में लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। अमृतलाल को उसी के दो साथियों के द्वारा मौत के घाट उतारा दिया गया था। हत्या की वारदात को छिपाने उसकी लाश को खंडहर में गड्ढा खोदकर पत्थरों के नीचे दबा दिया था। लेकिन, शायद हत्यारे भूल गए थे कि, कानून के हाथ लंबे होते हैं। पुलिस में जब छानबीन शुरू की तो खंडहर में लाश मिलने के बाद हत्या की पूरी गुत्थी सुलझ गई। हत्या की वजह जमीन में गड़े धन को बताया गया है हालांकि, पुलिस दूसरे पहलुओं को लेकर भी जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read more- भोपाल में बनेगा भव्य ‘महाराणा प्रताप’ लोक, CM शिवराज ने किया शिलान्यास, जारी किया 3D वीडियो, चित्तौड़गढ़ और मेवाड़ की संस्कृति की भी होगी झलक  

इस बारे में एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि, आरोपियों ने लोहे के सब्बल से सर में वार करके अमृतलाल की हत्या की थी। एक महिला के द्वारा पिछले 23 सितंबर को विजयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति 18 तारीख से लापता है। महिला ने दो अन्य लोगों के साथ उसके पति के घर से जाने की बात बताई थी। लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने जब साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी परशुराम कुशवाह और दीवान कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यही लग रहा है कि, जमीन में गढ़े हुए धन के लिए अमृतलाल की हत्या की गई है लेकिन कुछ और भी पहलू हो सकते हैं जिन्हें लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Read more- बीच सड़क बुजुर्ग बाप और बेटे की पिटाई: दबंगों ने अर्धनग्न कर चप्पल और बेल्ट से पीटा, VIDEO वायरल, थाने में केस दर्ज 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus