प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम के अब पर्यटन पिकनिक स्थली के विकास की कड़ी में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का प्रयास रंग लाया है. ऐतिहासिक शिवालय बाबा घुइसरनाथ धाम में हरिद्वार की तर्ज पर रीवर फ्रंट बनेगा. चैत्र नवरात्रि पर करोड़ों की लागत से यहां सई नदी तट पर रीवर फ्रंट के निर्माण के लिए शासन की हरी झंडी मिल गई है. जिससे भक्तों में खुशी की लहर है.
रीवर फ्रंट बन जाने से सई नदी के किनारे पर बाबा धाम में भी हरिद्वार में मां गंगा एवं लखनऊ के गोमती तट की तरह खूबसूरती नजर आएगी. रायबरेली से निकली सई नदी के जौनपुर तक की यात्रा में बाबा घुइसरनाथ धाम में सई पर यह पहला खूबसूरत रीवर फ्रंट होने का भी मिसाल होगा. सई नदी पर रीवर फ्रंट की सौगात शीघ्र दिए जाने को लेकर हाल ही में बाबा धाम में महाशिवरात्रि पर हुए राष्ट्रीय एकता महोत्सव पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने घोषणा भी की थी.
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना के भेजवाए गए प्रस्ताव को प्रदेश के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव ने महानिदेशक पर्यटन उत्तर प्रदेश को 22 मार्च को शासनादेश में रीवर फ्रंट रिटेनिंग वॉल के अवशेष कार्य के लिए वित्तीय स्वीकृति का शासनादेश निर्गत किया है. शासनादेश के तहत 2 करोड़ 45 लाख 90 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं. इसके तहत प्रथम किश्त में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम लि. की कार्यदायी संस्था को 40 लाख रूपए की धनराशि प्रदान भी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: मायके गई पत्नी ने रचाया दूसरा विवाह, पति थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
विधायक आराधना मिश्रा मोना का कहना है कि बाबा घुइसरनाथ धाम में उनके राज्यसभा सदस्य पिता प्रमोद तिवारी ने रीवर फ्रंट को लेकर धाम को पर्यटन विकास के क्षेत्र में पिकनिक स्थल बनाए जाने का संकल्प लिया था. उन्होंने कहा कि बाबा की कृपा से देवी आराधना के महा उत्सव नवरात्र की शुभ बेला में श्रद्धालुों के लिए सौगात से यह धाम पर्यटन विकास के रूप में भी अब प्रदेश का सशक्त आध्यात्मिक स्थल के रूप में विकसित दिखेगा.
वहीं गुरूवार को नवरात्र के दूसरे दिन बाबा धाम में सई के किनारे रीवर फ्रंट की सौगात की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मंदिर के मंहत मयंकभाल गिरि ने बाबा धाम में रीवर फ्रंट के निर्माण के लिए विधायक मोना के प्रयास से करोड़ों की धनराशि मिलने को यहां के आध्यात्मिक गरिमा मे बढोत्तरी पर एक बड़ा सार्थक कदम बताया. वहीं बाबा धाम में जुटे श्रद्धालु भी गुरूवार को शिव नगरी के लगातार आध्यात्मिक विकास की मजबूती में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के इन साकार हो रहे संकल्पों की सराहना की.
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर आए फैसले पर बोले अखिलेश यादव, कई नेताओं को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है
गौरतलब है कि जनपद मुख्यालय से 40 किलो मीटर दूर सांगीपुर इलाके में स्थित घुइसरनाथ धाम का पौराणिक महत्व है. शिव पुराण में भी इस क्षेत्र का महत्व वर्णित है. मान्यता है कि यहां दर्शन पूजन करने से मनुष्य को सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और भक्त को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. वैसे तो यहां हमेशा ही शिवभक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन सावन के महीने में और शिवरात्रि के दिन यहां का नजारा कुछ और ही रहता है.
- ‘क्या भाजपा OBC को ‘छोटा आदमी’ मानती है’ : BJP अध्यक्ष नड्डा के बयान पर CM बघेल का पलटवार, कहा – देश के भगोड़े चोर नीरव और ललित को बचाने OBC समाज की आड़ क्यों ले रहे…
- भ्रष्ट बाबू ने मुंबई में कॉलगर्ल पर उड़ाए लाखोंः कलेक्टर ऑफिस में पदस्थ बाबू सहित 29 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, करोड़ों के गबन का आरोपी गिरफ्तार
- PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री ने 1800 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, मोदी बोले- टीबी के खिलाफ काशी वैश्विक संकल्प को देगी नई ऊर्जा
- 14 विपक्षी दलों ने केंद्र पर जांच एजेंसियों CBI-ED का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं
- Bike Helmets: ये हेल्मेट्स स्टाइलिश के साथ हैं काफी मजबूत, जो बन सकते हैं आपका रक्षा कवच, जानिए कीमत…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक