लखनऊ. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि केस में आए फैसले को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कई नेताओं को सरकार द्वारा फंसाया जा रहा है. इरफान सोलंकी, आजम खान को झूठे मामले में फंसाया गया. ऐसे ही मामलों में अब्दुल्ला आजम को फंसाया गया.

अखिलेश यादव ने कहा कि बाहर से अधिकारियों को लाकर विपक्ष के नेताओं पर फर्जी केस लगाए जाते हैं. सबको सोचना होगा कि कैसे भाजपा सरकार को हटाया जाए. 2024 में इस सरकार को जनता हटा देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में ही कानून लाया गया था. जिसका परिणाम आज आप देख रहे हैं ‘कांग्रेस को सोचना होगा, इस सरकार को कैसे हटाना है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि दलित-पिछड़ों पर अत्याचार होता है और वह देखते रहते हैं.

इसे भी पढ़ें: एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची PM मोदी, CM योगी ने किया स्वागत

गौरतलब है कि राहुल गांधी की टिप्पणी ‘सभी चोरों का उपनाम मोदी ही कैसे हो सकता है?’ को लेकर बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. इसी मामले में सूरत की सेशंस कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया है. जिसको लेकर कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है. हालांकि सजा के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus