महोबा. महोबा जिले में बुधवार सुबह तेज रफ्तार डंपर के स्कूल बस से टकरा जाने से 28 स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से ज्यादातर को फ्रैक्चर हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने और मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है. जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, तभी तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी.

यह घटना शहर कोतवाली इलाके के पसवारा गांव के पास की है. हादसे की सूचना के बाद बच्चों के परिजन और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. घायल बच्चों को देखकर परिजनों का बुरा हाला है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर की भी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. उधर हादसे का संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया. उन्होंने जिलाधिकारी और एसपी को घटनास्थल पहुंचने और दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – परीक्षा में कम अंक आने पर शिक्षक ने डांटा, 9वीं की छात्रा हुई बेहोश

एसपी महोबा ने बताया कि चार बच्चे और ड्राइवर को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. उधर सीएमएस ने बताया कि सुबह हादसे की सूचना पर अस्पताल में घायल बच्चों को एडमिट कराया गया. उन्होंने बताया कि चार बच्चे और ड्राइवर की हालत गंभीर है, उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है. बाकी शेष का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.