संतोष तिवारी,जगदलपुर. राज्य शासन के मुख्य सचिव विवेक ढांड ने सोमवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जगदलपुर में बैठक आयोजित कर बस्तर संभाग में चल रहे सड़क निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. ढांड ने सुकमा जिले में निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से सम्बंधित शिकायत पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है और उच्चाधिकारियों को निर्माण स्थल में जाकर कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. 

ढांड ने निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदारों से समय पर कार्ययोजना मंगाकर उसके अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा यदि ठेकेदारो द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं करता तो ऐसे ठेकेदारों के ठेके को निरस्त करने के लिए नोटिस जारी करें.

जगदलपुर कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, कमिश्नर बस्तर संभाग दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, उप पुलिस महानिरीक्षक पी सुन्दरराज तथा बस्तर संभाग के सभी सातों जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि पूर्व में रायपुर में नीति आयोग की बैठक में बस्तर में विकास और नक्सल समस्याओं के समाधान के लिए एंजेडा तैयार करने की बात अध्यक्ष ने कही थी. इसके बाद सोमवार को दो हेलीकॉफ्टर से छ.ग के सभी विभागों के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जगदलपुर पहुंचे. जहां इन अधिकारियों ने स्वास्थ, सड़क और नक्सल समस्या से निपटने के लिए रणनीति बनाई. बस्तर में छत्तीसगढ के टॉप ब्यूरोकेट्स अधिकारियों की अब तक की यह सबसे बड़ी बैठक आयोजित की गई है.