स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज तो खत्म हो गई, लेकिन अब टी-20 सीरीज की बारी है.इस सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है, तो वहीं रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे. जहां रोहित अपनी बल्लेबाजी से टी-20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

निशाने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा जिस ताबड़तोड़ फॉर्म में दिखे उसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में भी धमाल मचाएंगे. अगर रोहित का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में जमकर बोला तो एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा अपने नाम कर लेंगे, जिसमें विराट कोहली भी पीछे छूट जाएंगे.

दरअसल रोहित शर्मा ने अभी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 84 मैच में 32.59 की औसत से 2086 रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित पांचवे नंबर पर आते हैं. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम पर है, गुप्टिल ने 75 मैच में 2271 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा गुप्टिल से 185 रन पीछे हैं. तो वहीं विराट कोहली से 16 रन, टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी विराट कोहली रोहित शर्मा से आगे हैं, कोहली ने 62 टी-20 मैच में 48.88 की औसत से 2102 रन बनाए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली चौथे नंबर पर हैं.

टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक है. जिन्होंने 106 मैच में 2161 रन बनाए हैं, तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम हैं जिनके नाम 71 मैच में 21410 रन हैं.