स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में शुक्रवार को एक ही मुकाबला खेला गया। मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बंगलुरु में  खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु  की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।

टॉस का बॉस

मैच में टॉस का बॉस रॉयल चैलेंजर्स बंगुलुरू की टीम बनी, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी आर अश्विन।

किंग्स इलेवन पंजाब

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। लोकेश राहुल ने जरूर 30 गेंद में 47 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान  आर अश्विन ने 21 गेंद में 33 रन की पारी खेली। अश्विन ने अपनी पारी में 1 सिक्सर भी लगाया। करुण नायर ने 26 गेंद में 29 रन बनाए, युवराज सिंह बुरी तरह से फेल रहे, युवी 4 गेंद में 4 रन ही बना सके। मयंक अग्रवाल ने 14 रन बनाए, ऑस्ट्रेलियन प्लेयर एरॉन फिंच अपना खाता भी नहीं खोल सके।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के गेंदबाज

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, खासकर उमेश यादव, जिन्होंने 3 अहम विकेट निकाले, उमेश ने मयंक अग्रवाल, एरॉन फिंच और युवराज सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया, टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों का विकेट लिया। इसके अलावा क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, और खेजरोलिया को 2-2 विकेट मिला। इसके अलावा युवा फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने भी 1  विकेट हासिल किया।

रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की बल्लेबाजी

जिस हिसाब से रॉयल चैलेंजर्स की बल्लेबाजी है, उम्मीद थी कि टारगेट छोटा है, जल्द ही टीम मुकाबला जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, मैच आखिरी ओवर तक चला, रोमांच के चरम पर जाकर खत्म हुआ। रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू टीम ने 156 रन के टारगेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बंगलुरू की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 16 गेंद में 21 रन बनाए, कोहली को अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज मुजीबउर रहमान ने क्लीन बोल्ड कर दिया। क्विंटन डिकॉक ने 34 गेंद में 45 रन बनाए। इस मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम का खाता भी नहीं खुला। हलांकि एबीडिविलियर्स ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी की, और 40 गेंद में 57 रन ठोक दिए, अपनी पारी में 4 सिक्सर भी उड़ाए, इसके अलावा सरफराज खान अपना खाता भी नहीं खोल सके। मंदीप सिंह 19 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए।

किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही स्कोर बड़ा नहीं बना सकी थी। लेकिन इसके बाद भी मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुआ। कप्तान आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले। अक्षर पटेल, एंड्रय टाई, और मुजीब उर रहमान को 1-1 विकेट मिला। मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बहुत महंगे साबित हो गए। अगर मोहित ने कसी गेंदबाजी की होती, तो टीम जीत भी सकती थी।  फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 विकेट से शिकस्त मिली है।

इस हार के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा , तो वहीं एक मैच में जो शुरुआती मुकाबला था टीम जीत हासिल कर चुकी है।  जबकि रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीत हासिल कर ली।

मैन ऑफ द मैच

मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।