Royal Enfield Guerrilla 450 : बड़े और दमदार इंजन वाली कैटेगरी में रॉयल एनफील्ड का एक तरफा दबदबा है. 350cc से 500cc सेगमेंट में हर महीने रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल का दबदबा रहता है. कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने का भी काम कर रही है. अब कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में गुरिल्ला 450 को लाने का प्लान कर रही है.

हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस मोटरसाइकिल की लगातार चर्चा भी हो रही है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे जुलाई में लॉन्च कर सकती है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हार्ले डेविडसन X440, हीरो मावरिक 440 से होगा.

परीक्षण के दौरान दिखी बाइक (Royal Enfield Guerrilla 450)

हाल ही में इस बाइक की जो स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि बाइक का प्रोडक्शन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. नई तस्वीरों से संकेत मिलता है कि गुरिल्ला 450 में कई नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा. बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है. जो बाइक में टेस्टिंग के दौरान दिखी है भले ही उस पर कवर लगे हुए हैं. लेकिन, मुख्य फ्रेम और सबफ्रेम स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं और बड़े पैमाने पर हिमालयन 450 के स्ट्रक्चर की ओर इशारा करते हैं.

इंजन कितना पावरफुल (Royal Enfield Guerrilla 450)

रॉयल एनफील्ड की आगामी मोटरसाइकल गुरिल्ला 450 में 452 सीसी की लिक्विड कूल्ड सिंगस सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 39.47 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 40 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में भी यही इंजन लगा है. बाद बाकी इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. माइलेज और स्पीड के साथ ही परफॉर्मेंस के मामले में यह मोटरसाइकल अपने प्रतिद्वंदियों के लिए चिंता का सबब बन सकती है.

ये रहे फीचर्स की संभावित डिटेल्स

दूसरी ओर अपकमिंग रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 में 17-इंच का अलॉय व्हील और ऑफसेट मोनोशॉक का यूज किया जा सकता है. वहीं, बाइक में डुअल चैनल ABS सिस्टम सपोर्टेड डिस्क ब्रेक भी दिया जाएगा. इसके अलावा, बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन, राइड मोड, साइड–माउंटेड एग्जास्ट, स्विचेबल रियल एबीएस, राइड-बाय-राइड थ्रोटॉल के साथ टीएमटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. बता दें कि कंपनी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के बाद अपडेटेड क्लासिक 350 और गोवा क्लासिक 350 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

करीब 2.30 लाख रुपए होगी कीमत

अब बात करें गुरिल्ला 450 के इंजन की तो ये नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी. हिमालयन के बाद इस प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली ये दूसरी मोटरसाइकिल होगी. इसमें पावर के लिए 452cc, DOHC 4V हेड, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 39.5hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा जाएगा. माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपए हो सकती है.