प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता ने आरपीएफ के राइजिंग डे पर लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की और वर्तमान वर्ष में आरपीएफ द्वारा की गई तमाम कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे जानहित में प्रकाशित लल्लूराम डॉट कॉम की हर खबर पर संज्ञान लेकर उसे कार्रवाई के अंजाम तक पहुंचाते है और आगे भी यदि मीडिया के माध्यम से कोई जानकारी आएगी तो उसे संज्ञान में लेते हुए नियमों के तहत कार्रवाई करेंगे. इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम के एक Tweet को भी संज्ञान लेने की बात कही, जिसमें स्टॉफ की कमी के कारण 12-12 घंटे काम करने की बात थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे स्टॉफ हित में जो भी होगा उसे लेकर अपने स्तर पर सुधार करेंगे और जो पॉलिसी से संबंधित होगा वे उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचाने में कोई देरी नहीं करेंगे. वहीं बिलासपुर में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.

आरपीएफ कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता

 उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं आरपीएफ परिवार का सदस्य हूं. कमांडेंट ने कहा कि   रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा रेल सम्पति की सुरक्षा के अपने दायित्व को बढ़ाकर यात्री और यात्री परिसर के सुरक्षा तक विस्तारित किया है.

  बल के द्वारा रेल यात्रियों से संबंधित अपराधों के रोकथाम के लिए ऑपरेशन नारकोश (मदक पदार्थो की तस्करी को रोकने) ऑपरेशन आहट (मानव तस्करी के रोकथाम), आपरेशन मातृशक्ति (महिलाओं यात्रियों की सुरक्षा और सहायता) के लिए रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा चलाया जा रहा है जिसके उत्साहवर्धक परिणाम प्राप्त हुये है.

 उन्होंने कहा कि रेलवे मे अपराधों के रोकथाम हेतू जीआरपी, अन्य एंजेसियों एवं रेलवे के अन्य विभागों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बल्कि उससे भी बढ़कर अपने दायित्वों का निवर्हन कर रही है. राइजिंग डे के मौके पर डीआरएम कॉम्प्लेक्स में ही ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. इसके अलावा योगा, बड़ा खाना और वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात और उन्हें जरूरत की चीजें भेंट भी की गई.

कमांडेंट ने दी ये जानकारी

​रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) के दौरान कुल 70 मामले रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के तहत दर्ज किया गया जिसमें 127 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुये उनके कब्जे से 3,18,116/- की बरामदगी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई.

02-​रेलवे अधिनियम वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) के दौरान कुल 12,396 व्यक्तियों को रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत को गिरफ्तार कर विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उनसे 20,65,291/- बतौर जुर्माने द्वारा वसूल की गई.

 03-​पाकिटमारों/लगेज लिफ्टरों के विरूद्ध कार्यवाही वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे परिसर से कुल 36 व्यक्तियों को पाकिटमारी, लगेज लिफ्टरों 1 व्यक्तियों को अवैध हथियार रखने वाले 08 व्यक्तियों को अवैध शराब के आरोप में कुल 45 व्यक्तियों को पकड़कर संबंधित शासकीय रेलवे पुलिस थानों को कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है.

 04-​मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही  वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे के माध्यम से मादक पदार्थ जैसे गांजा की तस्करी करने के आरोप कुल 06 व्यक्तियों से 228-800   किलोग्राम जिसकी अनुमानित किमत 11,44,000/-  जप्त कर संबंधित शासकीय रेलवे पुलिस थानों को कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है.

 05-​सोने की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे के माध्यम से सोना तस्करी करने वाले 01 व्यक्ति को 03-332 किलोग्राम सोना, जिसकी अनुमानित किमत 1, 65, 00, 000 जप्त कर कस्टम विभाग छत्तीसगढ को कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है.

 06-​मिशन जीवन रक्षा & वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) यात्रा के दौरान चलती ट्रेनों से गिरने के दौरान 08 पुरूष एवं महिला यात्रियों की जीवन रक्षा रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों के द्वारा की गई.

 07-​Rescue of Child-  वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे परिसर में लावारिस हालत में घूमते हुये पाये गये कुल 56 नाबालिक बच्चों को चाईल्ड वेलफेयर कमेटी एन-जी-ओ- के माध्यम से सुपुदर्ग किया गया .

08-​Rescue of Womens- वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे परिसर में परिवार से बिछडे एवं घर से भागे हुये कुल 16 महिलाओं को एन-जी-ओ-परिजनो को सही सलामत सुपुदर्ग किया गया.

 09-​चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु मदद वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों में यात्रा के दौरान रेल मदद एवं अन्य माध्यमो से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मदद मांगी जाने पर ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत 05 गर्भवती महिलाओं को एम्बुलेंस के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब कराकर जच्चा और बच्चा दोनो जान बचाई गई. 

10-​यात्रियो का छूटा हुआ बैग, मनीपर्स, लैपटॉप, मोबाईल सौपी गई – वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) विभिन्न ट्रेनों स्टेशनो में यात्रा के दौरान रेलयात्रियों के छूटे हुये कुल 161 बैग पर्स एवं 63 लैपटॉप, मोबाईल किमत- 32,84,960 को उनके मालिको की पहचान कर सही सलामत सुपुदर्ग किया गया. 

 11-​वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) रायपुर मंडल से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों में बिना पर्याप्त कारण से ट्रेनों में जंजीर खीचनें वाले कुल 1125 व्यक्तियों के विरूद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्यवाही की गई तथा उनसे 02,28,371 बतौर जुर्माना विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा वसूल किया गया है. 

 12-​वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) रायपुर मंडल अंतर्गत स्थित विभिन्न आरक्षण केन्द्रों से कुल 45 व्यक्ति के विरूद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्यवाही करते हुये विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है.

13-​वर्ष 2022 (अगस्त माह तक)- ट्रेनो मे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के विरूद्ध वाणिज्य विभाग द्वारा चलाये जाने वाले टिकट चेकिंग अभियान मे 366 रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों के द्वारा सहयोग देते हुये कुल 1,92,389 व्यक्तियो पर कार्यवाही की गई और उनसे 9,93,96,484/-   रूपयों का जुर्माना वसुल करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई.

14-​वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से फेरी लगाकर समान बेचने वाले कुल 862 हॉकरों के विरूद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 144(i) के तहत कार्यवाही की गई तथा उनसे 3,11,165/- बतौर जुर्माने माननीय रेलवे न्यायालय द्वारा वसूल कीया गया है.

 15-​वर्ष 2022 (अगस्त माह तक) ट्रेनों तथा रेलवे परिसर में अनाधिकृत रूप से यात्रियों से पैसा मांगकर परेशान करने वाले कुल 516 किन्नरों के विरूद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 144(ii) के तहत कार्यवाही की गई तथा उनसे 2,50,055/- बतौर जुर्माने माननीय रेलवे न्यायालय द्वारा वसूल कीया गया है.

 16-​महिला सुरक्षा और मेरी सहेली पहल के तहत ट्रेनो मे अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को महिला बल सदस्यों के द्वारा सुरक्षा एवं सहायता प्रदान किया जा रहा है. पूर्व मे 02 गाडियों की चेकिंग किया जाता था जिसे वर्तमान मे विस्तारित कर 07 गाड़ियों तक किया गया है. इसके अतिरिक्त अक्षिता स्किम के तहत अकेली यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए दुर्ग एवं रायपुर स्टेशन मे अलग से प्रतिक्षालय बनाया गया है जिसकी निगरानी सुरक्षा विभाग की महिला बल सदस्यो के द्वारा की जाती है.

17-​रायपुर मंडल के द्वारा विभिन्न प्रकारो के जागरूकता अभियान जैसे यात्री सामानो की चोरी, जहरखुरानी, समपार फाटक, मानव रन ओव्हर, मवेशी रन ओव्वर, पत्थरबाजी की घटनाओं के रोकथाम हेतु चलाया जा रहा है तथा रेल यात्री एवं आम जनता को जागरूक किया जा रहा है.

बिलासपुर में भी मनाया गया आरपीएफ राइजिंग डे

रेलवे सुरक्षा बल 38वा स्थापना दिवस के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में सुबह 6:00 बजे से 58 की संख्या में अधिकारी तथा बल सदस्यों के द्वारा सहायक सुरक्षा आयुक्त आर आर जेम्स के मौजूदगी में बैरक ग्राउंड में योगाभ्यास किया गया तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

  उपरोक्त कार्यक्रम के बाद स्वच्छता अभियान बुधवारी बाजार आरपीएफ बैरक परिसर बिलासपुर तथा बापू नगर कॉलोनी में किया गया कार्यक्रम के पश्चात समय 8:00 बजे से मुख्य सुरक्षा आयुक्त – भवानी शंकर नाथ तथा उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त- आलोक कुमार की उपस्थिति में  N.E.इंस्टिट्यूट ने जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी से डीडी न्यूज़ पर प्रसारित स्थापना दिवस परेड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर देखा गया जिस दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों तथा बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन लिया गया और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिया उसके पश्चात आरपीएफ बैरक बिलासपुर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बल सदस्यों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया.

  आगे कार्यक्रम में समर्पित चिल्ड्रन होम जाकर सहायक सुरक्षा आयुक्त आरआर जेम्स, निरीक्षक भास्कर सोनी, निरीक्षक बीके चौधरी, निरीक्षक कर्मपाल गुर्जर तथा निरीक्षक श्यामलाल के द्वारा चाइल्ड होम के बच्चों को मिठाई, फल, जूस का वितरण किया गया.