हरिद्वार. ज्वालापुर क्षेत्र में विवादित भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा ने गुंडई दिखाते हुए दिनभर जमकर हंगामा मचाया. मामूली विवाद के चलते भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम स्थल में घुसकर भाजपा नेता दीपक टंडन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर खन्ना नगर कालोनी में उसके घर में घुसकर हमला कर दिया. इल्जाम है कि घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई.

नगर विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड में हुई घटना से पुलिस महकमे के होश उड़ गए. आनन-फानन में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर कार्रवाई के निर्देश ज्वाालपुर पुलिस को दिए हैं. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है. दरअसल इस विवाद की शुरुआत खन्नानगर कालोनी से ही हुई. शुक्रवार 5 अगस्त को देर रात खन्नानगर कालोनी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के बाहर खन्नानगर कालोनी के ही एक युवक को दबंग भाजयुमो नेता विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ सड़क पर गिराकर पीट रहा था. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वॉयरल कर दिया.

https://twitter.com/GanapatGautam/status/1556191052163190784

वीडियो वायरल होने का संदेह भाजपा नेता दीपक टंडन पर जताते हुए विष्णु अरोड़ा ने रेलवे फाटक ज्वालापुर के पास अनुराग पैलेस में आयोजित भाजपा के तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में घुसकर दीपक टंडन को बुरी तरह पीटा. जैसे तैसे दीपक टंडन ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई तो इसके कुछ देर बाद विष्णु अरोड़ा अपने साथियों के साथ खन्ना नगर कालोनी में दीपक टंडन के घर घुस आया. जहां एक बार फिर से दीपक टंडन को पीटा गया. बीच बचाव में आई पत्नी और मां से भी धक्का-मुक्की की गई. महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा तो हुए, लेकिन इन लोगों की दबंगई के चलते किसी ने भी बीच बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई.

बताया जा रहा है कि इस दौरान भाजयुमो नेता ने घर पर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. आरोप है कि जान से मारने की नीयत से विष्णु अरोड़ा और लक्की भदौरिया ने गोली चलाई. गोली दीवार पर लगी और दीपक टंडन बाल-बाल बचा. इन हमलावरों में मध्य हरिद्वार ही नहीं, उत्तरी हरिद्वार व कनखल क्षेत्र के असामाजिक तत्व शामिल थे. जोरदार हंगामे के बाद जब मौके पर ज्यादा ही भीड़ जुटने लगी तो भाजयुमो नेता एवं उसके साथी वक्त की नजाकत को देखते हुए मौके से खिसक गए. इन लोगों के जाने के बाद भाजपा नेता ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस के आला अफसरों को दी. सूचना मिलते ही एसपी सिटीए एएसपी रेखा यादव, कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी घटनास्थल पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें – Viral Video : गुंडागर्दी और छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आ रहे भाजपा नेता, महिला और उसकी बेटी की BJP लीडर ने जमकर की पिटाई

भाजपा नेता एवं उसकी पत्नी ने पुलिस के सामने अपनी आपबीती बयां करते हुए मांग कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए. उन्हें विष्णु गैंग से अपनी जान का खतरा बना हुआ है. पुलिस ने दीपक टंडन की तहरीर पर 15 नामजद विष्णु अरोड़ा, श्रेय श्रास्त्री, वासु शर्मा, कृष्णा अरोड़ा, लक्की भदौरिया, कुशल पाल सैनी, उधम सैनी, विपिन रावत, हेमशंकर, नोनी पेवल, सौरव वैद, शुभम वशिष्ठ, अमन यादव, कुन्नू पहाड़ी, कुनाल अरोड़ा सहित सहित 30 अज्ञात कुल 45 आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा, घर में घुसकर हमला करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक