राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मानसून सत्र के दूसरे दिन आज महंगाई के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने स्थगन के माध्यम से बढ़ती महंगाई पर चर्चा कराने की मांग की।

इसे भी पढ़ें ः पेट्रोल डीजल से MP सरकार ने 3 साल में कमाए 30978 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री ने विधानसभा में दिया लिखित जवाब

स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं कराने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी विधायक आसंदी के निकटकर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी और हंगामा के बीच  विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

इसे भी पढ़ें ः विधानसभा : कोरोना के इलाज में सरकार ने खर्च किए 1163 करोड़ रुपये, निजी अस्पतालों को दिए 259.93 करोड़