आकाश तिवारी, कुरवाई (विदिशा)। शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में घर घर नल कनेक्शन देने की महत्वकांक्षी नल जल योजना ग्राम शाहपुर में भ्रष्टाचार (Corruprion) की भेंट चढ़ गई है। (water tank overflowed during testin) मामला जनपद क्षेत्र कुरवाई की ग्राम पंचायत पनावर के ग्राम शाहपुर में ग्रामीणों को घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा बनाई जा रही पानी की टंकी का टेस्टिंग के दौरान भरभरा कर गिर जाने का है। जिस का निरीक्षण करने के लिए पीएचई विभाग (PHE)के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) एवं एसडीओ (SDO)मौके पर पहुंचे थे। मौके के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पिलरों की गहराई नहीं ली गई थी एवं बेस में कोई मजबूत निर्माण कार्य नहीं किया गया था। जिस कारण से टेस्टिंग के लिए पहली बार पानी भरने में ही टंकी भरभरा कर गिर गई।

योजना के तहत लोहे के स्ट्रक्चर पर पांच 5000 लीटर की दो प्लास्टिक की टंकियां रखकर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराना था। पेटी कांट्रैक्टर द्वारा गांव की आंगनबाड़ी के पास नाममात्र की गहराई में पिलर्स खड़े कर लोहे के एंगलों का स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया। इन पिलरों को आपस में प्लिंथ बीम के द्वारा ना जोड़कर अलग-अलग खड़ा रखा गया। जैसे ही पानी की टंकी को टेस्टिंग के लिए पूरी मात्रा में भरा गया। पिलर धस गए और टंकी भरभरा कर जमीन पर आ गई और फट गई। यह तो गनीमत रही उस समय आसपास कोई नहीं था, केवल कांट्रेक्टर के कर्मचारी टेस्टिंग कर रहे थे, जो स्ट्रक्चर के साथ गिर गए। दूर से देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार आवाज के साथ पूरा स्ट्रक्चर भरभरा कर गिर गया।

Read More: G20 Summit: 16-17 जनवरी को भोपाल में होगा विशेष सम्मेलन, विदेशी मेहमानों की मेजबानी के लिए राजधानी तैयार

अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया

मौके का निरीक्षण करने पहुंचे पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने मीडिया से कहा कि टेस्टिंग के दौरान छोटी मोटी घटना हो जाती है। मीडिया ने जब निर्माण कार्य की लागत और निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी लेना चाही तो उनका कहना था कि मैं किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हूं। जनसंपर्क विभाग द्वारा जानकारी दी जाती है। मैं निरीक्षण करने आया हूं मौके की रिपोर्ट बनाकर विभाग में प्रस्तुत कर दूंगा।

Read More: चाकू की नोंक पर युवती के अपहरण की कोशिश: 2 बदमाशों ने कार में जबरदस्ती बैठाने का किया प्रयास, इधर सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus