दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद स्टार सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अपने घर लौट आए हैं, यहां उनकी मां ने उनका भव्य स्वागत किया है. 24 साल के रुतुराज ने मैच के दौरान अपने प्रदर्शन से ऑरेंज कैप के विजेता भी बन गए हैं.

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 में 45.35 की औसत से IPL 2021 में 7 अर्धशतक और एक शतक के साथ 635 रन बनाया है. CSK ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराकर शुक्रवार को अपना चौथा IPL खिताब जीत लिया. दुबई से घर लौटने के बाद गायकवाड़ की मां ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. जिसको सीएसके ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लिखा, ‘मर्सल अरासन होम’.

इसे भी पढ़ें – OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सुपर किंग्स ने नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया है. चेन्नई पिछले सीजन में सातवें स्थान पर रही थी. इस सीजन में चेन्नई ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी और फिर चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीती.

इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …

193 रनों का पीछा करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने जिस तरह से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, उससे लग रहा था कि लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं होगा. लेकिन एक बार जब वह आउट हो गए. कोलकाता लक्ष्य पीछा करने में विफल रही, क्योंकि उन्होंने लगातार विकेट गंवाए और 20 ओवरों में 165/9 ही बना सकी.