बांग्लादेशी सेक्स रैकेट के सरगना सागर जैन को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने पुलिस को आरोपी का पांच दिन का रिमांड दिया है. बीते दिन पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र का कहना है कि सागर जैन दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के यहां छुपा हुआ था.

इंदौर पुलिस के मुताबिक सागर जैन बांग्लादेशी लड़कियों को ड्रग्स देने के अलावा ड्रग्स तस्करी भी करता था. रिमांड मिलने के बाद पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ करेगी. पुलिस को संभावना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी और भी कई राज उगलेगा.

ये है पूरा मामला

25 नवंबर को इंदौर की विजयनगर पुलिस ने आरोपी सागर जैन को दिल्ली से उसकी गर्लफ्रेंड के घर से गिरफ्तार किया था, 26 को उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. पूछताछ में उसने काबूला है कि अबतक उसने करीब 2000 से ज्यादा लड़कियों की सप्लाई की है वहीं लॉकडाउन करीब 200 से ज्यादा लड़कियां भेजी गई थी. सागर लड़कियों को पहले ड्रग्स  देकर उसका आदी बनाता था और फिर देह व्यापार के लिए भेज देता था. वह लड़कियों को ड्रग्स इसलिए देता था, ताकि वे स्कैंडल को छोड़कर न जाएं और आदी होते ही वे जब भी इसकी मांग करे वो उनसे मोटी रकम वसूल सके और देह व्यापार करवा सके.

पुलिस को शक है कि सागर का गिरोह अन्य शहरों में भी फैला है, जिसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के दौरान सागर और भी कई राज खोल सकता है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई कर सकती है.