रमेश सिन्हा पिथौरा ( महासमुंद). महासमुंद जिले के  साकरा थाना क्षेत्र के  जोंक नदी में 14 सितंबर को जलमग्न नदी में तैरती हुई युवती की लाश पुलिस ने बरामद किया था,  जिसकी शिनाख्ती श्रीमती सलोनी दास के रूप में किया गया  था. मृतका का पति  दीपक दास ने  अपनी पत्नी की मौत को लेकर बैंक के कर्मचारियो पर सवाल खडे कर दिए थे.  पति ने सांकरा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर आत्महत्या नहीं अपितु हत्या किए जाने संदेह व्यक्त करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी.  बता दें कि मृतका सलोनी दास पिथौरा नगर स्थित माइक्रोफाइनेंस  इसाफ बैंक में कार्यरत थी तथा ग्राम लहरौद के वार्ड क्रमांक 8 में किराए के मकान में निवासरत थी. घटना दिनांक को दोपहर पिथौरा से 17 किलोमीटर दूर जोक नदी के पुल के नीचे तैरती हुई लाश साकरा पुलिस ने बरामद की थी.

साकरा पुलिस ने इसाफ बैंक के एक कर्मचारी को सलोनी आत्म हत्या मामले मे गिरफ्तार कर लिया है. बैंक कर्मचारी अचल अखिल तुर्की को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है.  सलोनी आत्मा हत्या मामले में बैंक कर्मचारी द्वारा प्रताड़ित, आत्म हत्या के लिए मजबूर करना पाया गया. साकरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 सलोनी दास आत्महत्या मामले में अचल अखिल तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी मृतिका को परेशान करता था. जांच में सामने आया है कि पति व बच्चे के ब्यान में बैक के ही कर्मचारी के नाम आने से जांच कर एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है. अभी और जांच बाकी है मोबाईल के चेट के संबंध मे साइबर सेल को जांच के लिए दे दिया गया है. मृतका ने  घटना दिनांक को 15 बार अलग अलग समय में आरोपी से बात की थी और भी तथ्य सामने आने की संभावना है.

सूर्यकांत भारद्वाज, थाना प्रभारी सांकरा