दिल्ली। लाकडाउन के चलते लगभग सारे काम धंधे ठप हो गए थे। अब धीरे धीरे कारोबार पटरी पर आ रहा है। इसी कड़ी में सैलून बिजनेस भी कस्टमर्स से गुलजार हो रहे हैं।
महाराष्ट्र में सरकार ने तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद सैलून और पार्लर को फिर से खोलने की इजाजत दे दी है। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सैलून और पार्लर मालिकों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब सख्त नियमों का पालन करते हुए सैलून संचालक सैलून खोल सकेंगे। इस फैसले से उत्साहित एक सैलून संचालक ने अपने ही अंदाज में कस्टमर को सरप्राइज दिया।
सरकार द्वारा सैलून और पार्लर को फिर से खोलने की इजाजत देने के बाद कोल्हापुर के एक सैलून मालिक ने अपने पहले ग्राहक के बाल काटने के लिए सोने की कैंचियों का इस्तेमाल किया। कोल्हापुर में एक सैलून मालिक रामभाऊ संकपाल ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपने पहले ग्राहक का स्वागत करते हुए उसके बाल काटने के लिए सोने की कैंचियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहाकि मैं अपनी खुशी अपने कस्टमर के प्रति आभार जताकर जाहिर करना चाहता हूं।