मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सना सैयद ने 25 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के साथ शादी कर ली है. वे लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सना और इमाद की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए. सना और इमाद की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

बता दें कि सना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सना की विदाई हो रही है. इस दौरान वह बेहद खुश नजर आ रही हैं. आमतौर पर विदाई के दौरान दुल्हन इमोशनल हो जाती हैं, लेकिन सना का ये अंदाज उनके फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Drishti 💞 (@cutie_sana_sayyad)

इसे भी पढ़ें- 38 साल पहले इंडिया ने रचा था इतिहास, कपिल देव की कप्तानी में बना वर्ल्ड चैंपियन…

इस वीडियो में सना कार में बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान थीं. वह बेहद खुश लग रही थीं. सना के साथ कार में इमाद शम्सी भी बैठे थे. दोनों सभी को हाथ हिलाकर गुड़ बाय कह रहे थे. सना और इमाद को सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार दिया जा रहा है. लोग इस कपल को काफी पसंद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Coronavirus के Delta Variant से Assam में पहले मरीज की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी…

बता दें कि सना सैय्यद ने 25 जून को अपने ब्वॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी कर लिया है. इनकी शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. सैय्यद ने पिछले हफ्ते ही खुलासा किया था कि वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से 25 जून को शादी करेंगी और इस शादी में उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. सना सैय्यद और इमाद शम्सी की शादी से पहले की रस्में 22 जून को मुंबई में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं. हाल ही में उनकी रिंग सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं.