महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने एक बडी कार्यवाही करते हुए डकैती के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकडे गये आरोपियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और नगदी भी बरामद किया है. आरोपियो पर एक ट्रांसपोर्टर के घर पर बंदूक की नोक पर 9 लाख रूपये की डकैती करने का आरोप हैं.

महासमुंद जिले के सरायपाली थाना क्षेत्र में 1 अक्टूबर को सुबह ट्रांसपोर्टर लालचंद अग्रवाल के घर दिनदहाडे़ हुई डकैती की घटना से सनसनी फैल गई थी. नकाबपोश डकैतों ने घर के लोगों को आधा घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उसके बाद घर में रखे 3 लाख नगदी,4 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी सहित अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. बंदूक की नोक पर हुई इस डकैती की घटना ने पुलिस के होश उडा दिये. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना से जुडे डकैतों की तलाश मे जुट गई.अब पुलिस के हत्थे चार आरोपी चढ़े है.

पकडे गये आरोपियों के नाम अंकित कश्यप, अरविन्द डाल मिया, राहुल अग्रवाल और हरेश्वर सिंह है. जो रायगढ़ के रहने वाले है. पुलिस ने 31 हजार नगद सहित 2 जिंदा कारतूस और 1 देशी पिस्टल बरामद किए है.  इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अशोक अग्रवाल अभी भी फरार बताया जा रहा हैं. इस बात की जानकारी महासमुंद एसएसपी नेहा चंपावत ने दी.