मुंबई- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन से जुड़े दो आला नेता डाॅ.अनिल जैन और सरोज पांडेय ने आज मुंबई में प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मुलाकात की है. बीजेपी के संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के तहत यह मुलाकात माधुरी दीक्षित के घर पर हुई.

राष्ट्रीय महासचिव सरोड पांडेय ने ट्विटर पर इस मुलाकात की तस्वीरों को साझा किया है. तस्वीर में सरोज पांडेय के साथ-साथ बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ.अनिल जैन माधुरी दीक्षित के परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान मोदी सरकार के चार साल के कार्य़काल में किए गए कामकाज की जानकारी माधुरी दीक्षित और उनके परिवार के लोगों को दी गई.
सरोज पांडेय महाराष्ट्र की बीजेपी प्रभारी हैं. पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कोटे से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में निर्वाचित होकर राज्यसभा सांसद बनी हैं.

क्या है संपर्क फार समर्थन अभियान?

इस अभियान के जरिए बीजेपी का प्रयास है कि मोदी सरकार की योजनाओं को देशभर में घर-घर तक पहुंचाया जाए और जमीनी स्तर पर आए बदलाव को लेकर पार्टी फीडबैक भी हासिल करे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सुहाग से मिलने के साथ ही इस अभियान का आगाज किया था. केंद्रीय मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत बीजेपी के संगठन पदाधिकारियों से कहा गया है कि संपर्क फाॅर समर्थन अभियान के जरिए बड़ी हस्तियों से मिलकर मोदी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देकर उनका समर्थन जुटाया जाए.