पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबन्द। भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी के गृह पंचायत मटिया में अवरुद्ध विकास से नाराज़ ग्राम सरपंच समेत दर्जनों लोगों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया. सरपंच बोले भाजपा के 15 साल के सरकार में पुजारी गांव का विकास नहीं करवा सके थे.

भाजपा विधायक डमरू धर पुजारी के गृह ग्राम पंचायत मटिया के सरपंच कामसिंह के अलावा आश्रित ग्राम खुड़बूड़ी, ढ़ेबगुड़ा के 25 से भी ज्यादा प्रमुख लोगों ने जिपं अध्यक्ष स्मृति ठाकुर व कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी के मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामने के साथ कांग्रेस को मजबूत करने की शपथ ली है.

सोमवार को ढ़ेबगुडा में उक्त दोनों प्रमूख के मौजूदगी में ब्लॉक कांग्रेस अमलीपदर द्वारा नूवाखाई सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन ने जिपं अध्यक्ष ने बताया था कि प्रदेश के भुपेश सरकार द्वारा गरीब किसान व मजदूरों के हित के लिए किस तरह से कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. यहां तक की भूमिहीन किसान को भी अब 6 हजार रुपये देने की योजना शुरू किया.

15 साल भाजपा की सरकार रही पर बिजली की समस्या का समधान नहीं हुआ. भूपेश बघेल सरकार ने 3 साल में वो काम कर दिया, 6 माह में इस क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया ये भी बताया की भूपेश सरकार द्वारा 167 करोड़ रुपया खर्च कर राम वन गमन पथ बनाया जा रहा है जिससे लोगों की आस्था को सम्मान मिलेगा, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

विनोद तिवारी ने भाजपा के 15 साल व कांग्रेस के ढाई साल के विकास की तुलना कर भुपेश सरकार को बेहतर बताया. देश का पहला राज्य है, जहां भूमिहीन मज़दूरों को 6000 सालाना दिया जाएगा. 2500 क्विंटल धान खरीदी 2 रुपए किलो गोबर में खरीदी वाला पहला राज्य है. छत्तीसगढ़ इसी सम्बोधन के बाद ग्राम सरपंच ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मटिया पंचायत के विकास के लिए 30 लाख रुपए दिये है. इस घोषणा का ग्रामीणों ने जम कर स्वागत किया.

सरपंच के अलावा समाज प्रमुख ने भी कांग्रेस प्रवेश किया. कांग्रेस प्रवेश करने की पुष्टि करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव ने बताया की मटिया सरपंच व वहां के 10 प्रमुखों के अलावा अमाद गोड समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष जबर सिंह नागेश, चरण सिंह नागेश, केशर नागेश, भोजसिंह नेताम, उरमाल के पूर्व सरपंच तिरन सिंह, केकराजोर पूर्व सरपंच बुधराम कोमर्रा ने पार्टी प्रवेश किया है. ललिता यादव ने कहा कि आदिवासी समाज के केंद्रीय पदाधिकारीयो के प्रवेश से पार्टी मजबूत होगी. सभी को कांग्रेस का गमछा पहना कर स्वागत किया गया.

पानी के लिए तरस रहा था गांव

स्मृति ठाकुर ने मटिया पंचायत के विकास कार्यों के लिए 30 लाख रुपए देंगे. स्मृति ने बताया कि भाजपा सरकार थी फिर भी पुजारी के गृह ग्राम मूंनगापदर में लोग पीने के पानी के लिए नदी के झेरिया पर आश्रित थे. उन्होंने बताया की साल भर पहले तक इस गांव में पेय जल की समस्या यथावत थी. पर अब नहीं होगी. भाजपा विधायक के गृह पंचायत के आश्रित सभी ग्रामों में पेयजल समेत सभी मूलभूत सूविधा मौजूद होंगे.