देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से बड़ा बदलाव किया जाने वाला है. अगर आपका अकाउंट भी एसबीआई में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए.

नई दिल्ली. एसबीआई (SBI) की तरफ से जल्द ही प्लास्टिक डेबिट कार्ड को बंद करने की योजना पर काम किया जा रहा है. एसबीआई का प्लान है कि आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट सर्विस को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए बैंक की तरफ से 18 महीने का लक्ष्य तय किया गया है.

3 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारक

एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने पिछले दिनों बताया था कि हमारी डेबिट कार्ड विद ड्रा करने की योजना है. बैंक को पूरी तरह उम्मीद है कि इस योजना में कामयाबी मिलेगी. धीरे-धीरे डेबिट कार्ड काम करना बंद कर देंगे. इसके बाद सिर्फ डिजिटल पेमेंट सर्विस ही काम करेगी. अभी देश में 90 करोड़ डेबिट कार्ड धारक और और 3 करोड़ क्रेडिट कार्ड धारक है.

योनो के जरिये निकलेगा ATM से पैसा

बैंक के बदलाव के बाद आप डिजिटल पेमेंट गेटवे ‘YONO’ के जरिये पैसा निकाल सकेंगे. इससे देश को डेबिट कार्ड मुक्त बनाने में मदद मिलेगी. एसबीआई चेयरमैन ने कहा था कि आप योनो के जरिये ATM से नकदी निकालने के साथ ही खरीदारी भी कर सकेंगे. बैंक की तरफ से 68,000 ‘योनो कैशपॉइंट’ की स्थापित किए जा चुके हैं. अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ाकर 10 लाख करने का प्लान है.

मार्च में शुरू हुई ‘योनो कैश’ सर्विस

गौरतलब है कि एसबीआई की तरफ से मार्च 2019 में ‘योनो कैश’ सर्विस शुरू की गई है. इससे आप बिना डेबिट कार्ड के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. यह आसान होने के साथ ही सुरक्षित भी है. शुरुआत में यह सुविधा 16,500 एटीएम में उपलब्ध थी, धीरे-धीरे बैंक सभी एटीएम में इस सुविधा के लिए अपग्रेड कर रहा है.

क्या है YONO

योनो  का मतलब है कि You Only Need One. यह एक प्रकार का बैंकिंग एप है, इसके जरिये आप बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकते हैं. अगर आप भी योनो के जरिये कैश निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले जरूरी है कि आपके फोन में YONO एप इंस्टॉल होना चाहिए.

ऐसे काम करता है YONO

  1. सबसे पहले एप में योना कैश (YONO Cash) कैटेगरी को सलेक्ट करें.
  2.  इसके ओपन होने पर आपको कितने पैसे निकालने हैं, यह दर्ज करें.
  3.  अब 6 डिजिट के ट्रांजेक्शन पिन के लिए सलेक्ट करें. एटीएम से पैसे निकालते समय इस पिन की जरूरत पड़ेगी.
  4.  साथ ही आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में एक ट्रांजेक्शन नंबर दिया होगा.
  5.  अब आप एसबीआई के नजदीकी योनो कैश प्वाइंट एटीएम पर जाएं और एटीएम में योनो कैश सलेक्ट करें.
  6.  इसे सेलेक्‍ट करने पर आपसे ट्रांजेक्‍शन नंबर पूछा जाएगा, मैसेज में आए ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करना होगा.
  7.  अब अमाउंट दर्ज कर योनो एप में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन एंटर करना है. पिन डालने पर आपको कैश मिल जाएगा.

आपको बता दें कस्टमर को पिन और ट्रांजेक्‍शन नंबर दोनों की मदद से अगले 30 मिनट के अंदर कैश निकालना होगा. इसके बाद यह नंबर काम नहीं करेगा. योनो सर्विस का उपयोग बढ़ने से धीरे-धीरे बैंक के डेबिट कार्ड चलन से बाहर हो जाएंगे.