शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लंच के बाद सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकृति दी। अविश्वास प्रस्ताव पर कल चर्चा की जाएगी। विधानसभा सत्र में कल लंच ब्रेक नहीं होगा। लंच ब्रेक के समय अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

मप्र विधानसभा: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू, सदन में गूंजा किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल और आदिवासियों का मुद्दा, पंपलेट का एप्रन पहनकर पहुंचे कांग्रेस MLA

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने आयुष्मान योजना में हुए फर्जीवाड़े का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि 20 मार्च 2020 से अ बतक कितने पैसे आयुष्मान के जरिए अस्पतालों को दिए गए और जिन अस्पतालों को अनुदान दिया गया उनमें क्या-क्या अनियमितताएं मिली?। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सदन में इसका लिखित में जवाब दिया गया, जिसमें बताया गया कि पिछले 1 साल में आयुष्मान योजना में सरकार ने 16 हजार करोड़ का अनुदान दिया। वहीं सरकार ने सदन में माना कि आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है। मध्यप्रदेश के 154 अस्पतालों में गड़बड़ी हुई।

MP BREAKING: डॉ जितेंद्र जामदार को जन अभियान परिषद में फिर मिली जिम्मेदारी, राज्यमंत्री का दर्जा मिला

मदरसों की जांच पर बोले स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार

मदरसों की जांच पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मदरसों का एक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। हम चाहते हैं कि किसी भी मदरसे में देशद्रोही गतिविधि संचालित ना हो। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा मदरसों के साथ शिशु मंदिर स्कूलों की जांच कराने की मांग पर इंदर सिंह परमार ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा, शिशु मंदिर स्कूलों की जांच नहीं होगी। शिशु मंदिर में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाता है। शिशु मंदिर में भारत माता की जय के नारे लगते हैं। वहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगते।

पंच की गोली मारकर हत्या: समझौता नहीं कराने पर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, पढ़िए पूरी खबर

कल विधानसभा सत्र में नहीं होगा लंच ब्रेक

कल विधानसभा सत्र में लंच ब्रेक नहीं होगा। लंच ब्रेक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कल अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए आपने समय दिया है। तो कल लंच ब्रेक न किया जाये। इस पर संसदीय कार्य मंत्री भी सहमति दी।

राहुल गांधी के बयान पर गीतकार मनोज मुंतशिर की तल्ख टिप्पणी VIDEO: कहा- विदेशी माता से पैदा हुआ पुत्र राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता, प्रॉब्लम डीएनए का है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus