अजमेर. राजस्थान के अजमेर में एक सरकारी स्कूल के टीचर की पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। टीचर पर स्कूल की 11 साल की नाबालिग स्टूडेंट ने छेडख़ानी का अरोप लगाया है। इससे गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने टीचर को पहले रस्सी से पेड़ से बांधा और इसके बार पिटाई कर डाली। इधर, शनिवार को दूसरा पक्ष स्कूल पहुंचा और टीचर को निर्दोष बताते हुए ताला जड़ दिया।

पुलिस में की शिकायत
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामला अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में शुक्रवार का है, जिसका अब वीडियो सामने आया है। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी स्कूल में मामला काफी गरमाया रहा। दूसरे पक्ष के लोगों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

बच्ची ने कहा बेड टच करता है टीचर
पुलिस ने बताया कि स्टूडेंट सरकारी स्कूल में क्लास छठी में पढ़ती है। इसी स्कूल में महालक्ष्मण मेघवंशी टीचर साइंस टीचर है। परिजनों ने बताया कि 12 जनवरी को बच्ची स्कूल से घर आई तो घबराई हुई थी। उसने बताया कि टीचर ने क्लास में उसे बेड टच किया। उसके साथ गलत हरकतें भी की। इस पर स्कूल में जाकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और टीचर को पेड़ से बांधकर मारपीट की।