रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुँचे केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हँसराज अहीर ने छात्रों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, कि गीता और रामायण से ही हमारी देश की संस्कृति बची हुई है.

गाँवों में रामायण और गीता का प्रवचन सुनने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. पता नहीं क्यों स्कूलों में हमें इसे पढ़ाने वंचित रखा जाता है ? मुगल, तुर्क और ब्रिटिश आक्रमण के बाद भी अगर हमारी संस्कृति जीवित है तो उसके पीछे गीता और रामायण के पाठ है. स्कूलों में इसे पढ़ाया जाना चाहिए.

भारत की एकता और अखण्डता उसकी आदिम संस्कृति और सभ्यता है.  उन्होंने एबीवीपी छात्रों को आह्ववान करते हुए कहा, कि युवाओं का आज राष्ट्रवाद से जोड़ने के लिए काम करना होगा. उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा की ओर ले जाना होगा.