संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. जिले के लोरमी में एक बार फिर lalluram.com की खबर का बड़ा असर हुआ है. लोरमी तहसील के खुड़िया धान खरीदी केंद्र में किसानों से अवैध वसूली सहित कागजों में धान की खरीदी की शिकायत को lalluram.com ने तहकीकात के बाद प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद एसडीएम मेनका प्रधान जांच कर रही हैं.

बता दें कि खुड़िया के धान खरीदी केंद्र में किसानों से धान खरीदने के लिए घूंस मांगा जाता था. इतना ही नहीं किसानों की धान को समर्थन मूल्य में बेचने के लिए यहां के कुछ कर्मचारी बोली भी लगाते थे. जिसकी शिकायत किसानों ने की थी. साथ ही किसानों से खरीदी की गई धान का हेमाली रजिस्टर में कोई रिकार्ड दर्ज नहीं किया जाता था. जिसके बाद किसानों ने गड़बड़ी की शिकायत एसडीएम मेनका से की थी.

CG CORONA BREAKING: इंजीनियरिंग कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में फूटा कोरोना बम, इतने छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

किसानों के शिकायत पर लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान ने टीम गठित करते हुए मौके पर दस्तावेज निरीक्षण कर उजागर हुए गड़बड़ी की जांच कर रही हैं. वहीं उनका कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने की स्थिति में आरोपियों के खिलाफ तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर एटीआर क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोरमी एसडीएम सहित मुंगेली क्लेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि खुड़िया धान खरीदी केंद्र में 27 दिसंबर 2021 को रातों-रात अवैध ट्रैक्टर से परिवहन कर 2,011 बोरा धान खरीदी केंद्र खुड़िया में किसान से पूछे बिना ट्रैक्टर का फर्जी टोकन काट कर भारी मात्रा में प्रभारी द्वारा धान को खपाया गया है. जिसकी जानकारी ट्रैक्टर मालिक को नहीं है.

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, घेराबंदी कर पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार 

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर से फर्जी तरीके से धान को खरीदी केंद्र खुड़िया में पहुंचाया गया है. ऐसा बिक्री पत्रक में दर्शाया गया है. जो हेमालों के रजिस्टर में एंट्री ही नहीं है. इसके अलावा प्रभारी के द्वारा खरीदी केंद्र में किसानों के धान के बेकार होने का हवाला देते हुए प्रत्येक किसान से 5 से 10 बोरी धान लेकर खरीदी किया जा रहा है. साथ ही धान के प्रति बोरी तौल में 40 किलो की जगह उससे अधिक वजन धान खरीदकर धड़ल्ले से गड़बड़ी कर रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बाद अब ये विधायक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की अपील

वहीं, इसकी लिखित शिकायत लोरमी एसडीएम सहित मुंगेली क्लेक्टर दफ्तर में करते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि शीघ्र जांच के बाद दोषी पाए जाने पर खुड़िया धान खरीदी केंद्र प्रभारी को तत्काल हटाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मेनका प्रधान ने राजस्व विभाग की टीम के साथ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए सभी का बयान दर्ज कर जांच की जा रहा है. जिसके बाद जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की कालावधि में वृद्धि संबंधी अधिसूचना का किया अनुमोदन

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष भी मुखबिर की सूचना पर धान खरीदी के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए खरीदी प्रभारी के संरक्षण में धान चोरी करते हुए खुड़िया के चौकी प्रभारी चिंतामणी मालाकार ने कुछ कर्मचारियों को रंगे-हांथ पकड़ा था. साथ ही 2,300 बोरा धान भी जब्त किया था.

इसे भी पढ़ेंः आपदा में अवसर : जिले में लॉकडाउन की उड़ी अफवाह, बजारों में दोगुना रेट में बिकने लगा समान, कलेक्टर ने जमाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश