मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के चंबल नदी में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई करने वाली एसडीओ श्रद्धा पांढरे तबादला कर दिया गया. पांढ़रे ने तीन महीनों में ही सरकारी तंत्र की पोल खोल दी थी. उन्होंने 60 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया था.

अवैध खनन के खिलाफ एसडीओ श्रद्धा पांढ़रे रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही थीं. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाए माफियाओं ने उनपर 1 दर्जन से अधिक बार हमले भी कराए थे, लेकिन फिर भी अवैध खनन के खिलाफ उनका अभियान जारी रहा.

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा

बता दें कि बीते दिन मुरैना शहर के कोतवाली थाने के ठीक पीछे पुलिस हाउसिंग कॉलोनी में महिला पुलिस थाना बनाया जा रहा है. थाना लगभग बनकर तैयार हो चुका है. थाने के सामने लगभग 12 ट्रॉली चंबल की अवैध रेत पड़ी हुई थी. जिसे SDO श्रद्धा पांढ़रे ने वहां जाकर शुक्रवार दोपहर 3 बजे कार्रवाई की और सारी रेत जब कर ली. इसके बाद SDO श्रद्धा पांढ़रे बड़ोखर पहुंची. वहां हनुमान मंदिर के पीछे एक सरकारी तालाब बन रहा था. उस तालाब की बाउंड्री वॉल में उपयोग की जा रही है रेत को जप्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें ः नगर निगम का वार्ड हेल्थ ऑफिसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

देखिये वीडियो: