उज्जैन। मध्यप्रदेश में बाढ़ से इतनी तबाही मचने के बाद भी लोगों की लापरवाही की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज ही नहीं आ रहे हैं। इसकी बानगी उज्जैन में दूसरी बार देखने को मिली। शिप्रा नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। फिर भी लोग नहाने के लिए शिप्रा नदी में जा रहे हैं। जिससे आज दूसरी मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें : शॉर्ट सर्किट से कंटेनर में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

बता दें कि युवक इंदौर से आया था। जो कि नहाने के लिए शिप्रा नदी में गया था। नदी का जलस्तर इतना ज्यादा था कि युवक नहाते हुए नदी की गहराई में चला गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई। उज्जैन की शिप्रा नदी में यह सुबह से दूसरी घटना है।

इसे भी पढ़ें : गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, लेंगे बाढ़ पीड़ितों की स्थितियों का जायजा

उत्तर प्रदेश से आए तीन युवक शिप्रा नदी में डूब गए थे। जिनका रेस्क्यू कर उन्हे बाहर निकाला गया था। दो युवक सुरक्षित थे और तीसरे की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : कलेक्टर के बाद अब एसपी का तबादला, ये होंगे नए एसपी