मनोज यादव, कोरबा– औद्योगिक नगरी कोरबा में कोयला चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोयले से भरी मालगाड़ी के वैगन के ऊपर एक छात्र बेहोशी की हालत में मिला है. आस-पास के लोगों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल दाखिल कराया. घायल छात्र सर्वमंगला पारा निवासी बताया जा रहा है. मालगाड़ी से कोयला निकालते वक्त ओएचई तार की चपेट में आ गया.

गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही सीएसबीईं चौकी क्षेत्र अंतर्गत टीपी नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती मालगाड़ी से कोयला निकालते एक युवक की मौत हुई है. उसके बाद भी लोग मालगाड़ी से कोयला चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सर्वमंगला नगर फोकटपारा बस्ती के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से एक स्कूली छात्र कोयला कोयला चोरी करने वैगन के ऊपर चढ़ा हुआ था. इस दौरान वह वैगन ऊपर में ही बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और उसके परिजन घायल छात्र को नीचे उतारकर सीधे जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए. घायल छात्र के पिता शत्रुघ्न की माने तो उसका बेटा मालगाड़ी के ऊपर कैसे चढ़ा इसकी जानकारी नहीं है.

शहर के रेलवे ट्रैक के आसपास बसे बस्ती के लोग मालगाड़ी के खड़ा होते ही कोयला चोरी करने की होड़ लग जाती है. बार-बार घट रही घटना के बाद भी संबंधित विभाग ऐसे कोयला चोरों पर कार्यवाही नहीं करती है.