रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के लिए पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मतदान में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला है. जवान राजधानी के पुलिस लाइन से एकत्र होकर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे.

दरअसल यह फ्लैग मार्च सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की अगुआई में चलाया जा रहा है. जिसमें एडिशनल एसपी समेत कई पुलिस के आला अधिकारी सड़क पर निकल गए है. जवान फ्लैग मार्च करते हुए शहर के मेन चौक चौराहे पर निकलेंगे. मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील करेंगे और कोई भी दुर्घटना ना घटे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पुलिस के बड़े अधिकारियों के सड़क में उतरने से कहीं न कहीं लोगों के जहन से डर का भय दूर होगा और खुलकर मतदान कर सकेंगे. सुरक्षा बलों की नजर शहर में घूम रहे अवारातत्वों पर भी रहेगी. जिससे चुनाव के वक्त कोई अप्रिय घटना ना घट सके. इसी तरह यह फ्लैग मार्च रायपुर शहर के 7 विधानसभा क्षेत्रों में निकलेगी.

सिटी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि लोगों के मन में किसी प्रकार का डर या भय ना हो इसलिए फ्लैग मार्च निकाला गया है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान पूर्ण हो सके. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि शांतिपूर्ण मतदान हो, इसके जिले के 7 विधानसभाओं को कवर किया जाएगा.