शिवपुरी. खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के सामने उस समय अजब स्थिति हो गई जब उन्होंने अहसान जताने के लिए एक हितग्राही से पूछ लिया कि सरकार का निशान क्या है ? लेकिन जवाब मिला- हाथ का पंजा !. दरअसल, यशोधरा राजे सिंधिया सरकार द्वारा आयोजित हितग्राही सम्मेलन में शिरकत करने आईं थी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एक हितग्राही से पूछा कि सरकार का निशान क्या है ?

इसका उत्तर देते हुए महिला बोली,”पंजा” तब सिंधिया ने आँखे तरेर कर कहा,”नहीं”. महिला ने तत्काल अपनी गलती अनुभव की औऱ बोली,”कमल”. तब यशोधरा ने गलती के लिए सॉरी बोलने को कहा. वह भी कई बार दोहराने को तब महिला ने तीन चार बार सोरी कहा. दरअसल यशोधरा का सवाल ही गलत था. कमल मध्य प्रदेश सरकार का नहीं भारतीय जनता पार्टी का निशान है. लेकिन राजनेताओँ को अपनी गलती का अहसास कौन कराए और कौन माफी के लिए बोले. राज्य में बीजेपी साढ़े 14 साल से सत्ता में है.

देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QILIELbgPM8[/embedyt]