![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
पथरिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक सियाराम ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली. दरअसल बिल्हा विधानसभा के पथरिया ब्लॉक के किरना ग्राम में दोनों नेता लोक सुराज अभियान के दौरान भिड़ गए.
क्षेत्रीय विधायक सियाराम कौशिक ने जब मंच से लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर निशाना साधने लगे, तो धरमलाल कौशिक भड़क गए. उन्होंने सियाराम के भाषण पर आपत्ति जताई. उन्होंने ये भी कहा कि सियाराम शिविर में कैसे आ गए. इसके बाद दोनों में बहसबाज़ी शुरू हो गई. दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी.
गौरतलब है कि अधिकारियों ने सियाराम कौशिक को कार्यक्रम में नारियल फोड़ने के लिए बुला लिया, जबकि हर बार बिल्हा विधानसभा में शिविर लगने पर ये काम धरमलाल कौशिक करते थे. इसके बाद सियाराम कौशिक मंच पर लोगों को संबोधित करने लगे और भाजपा सरकार की योजनाओं की बखिया उधेड़नी शुरू हो गई, जिसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक भड़क गए.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HTk4DGuBIbU[/embedyt]